भाग्यजननी ने टेबल पर रखा अपना चश्मा पहना और कंप्यूटर स्क्रीन पर मानो चिपक गई. बहुत गौर से देखने पर भी उसे लाल बढ़ते रंग में कोई परिवर्तन होता नहीं नजर आया. जैसेजैसे यह सौमंप आगे बढ़ रहा था, लाल रंग की लकीर की लंबाई बढ़ती जा रही थी.
भाग्यजननी ने फौरन अपनी कौपी निकाली और पैन से इस सौमंप के वक्र की गणना करने लगी. उस ने दोबारा अपनी गणना को जांचा, कहीं कोई गलती नहीं लगी. गणन की प्रक्रिया में एक घंटा बीत गया. रात के 12 बजने को आ रहे थे. असामान्य सी स्थिति बन गई थी. क्या केंद्र के डायरैक्टर को रात के 12 बजे फोन कर के जगाना उचित होगा?
कुछ सोच कर भाग्यजननी ने पहले अपना वह सौफ्टवेयर खोला, जिस में सौमंपों का विस्तृत विश्लेषण करने की क्षमता थी. 'अखअ' के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा यह प्रोग्राम बनाया गया था. उस ने लाल रंग की लकीर बनाते हुए सौमंप के वक्र के मापदंड इस सौफ्टवेयर में एंटर किए और सौफ्टवेयर को रन किया. सौफ्टवेयर कुछ देर तक घूमता रहा, और तकरीबन 15 मिनट बाद उस ने वह ग्राफ सामने ला दिया, जिसे देख कर भाग्यजननी के होश उड़ गए.
सतेंद्र गिल 'अखअ' केंद्र के डायरैक्टर थे और उन की उम्र 55 पार कर चुकी थी. केंद्र की हजारों चीजों को ध्यान में रखते हुए भी उन्हें अपनी नींद बहुत प्यारी थी. न तो रात को 11 बजे के बाद वे जगे रहना पसंद करते थे, न ही सुबह को 6 बजे से पहले उठना, इसीलिए जब अपने मोबाइल की बजती घंटी से और उस के वाइब्रेशन से उन की नींद खुली तो उन्हें बेहद झल्लाहट महसूस हुई. अपनी अधखुली आंखों से सब से पहले उन्होंने समय देखा. रात के 1 बजे का समय देख कर उन्हें और भी परेशानी हुई.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन





