अनुभा जवान तो थी ही, साथ ही घूमने का शौक भी रखती थी. लेकिन उस की अपने घुमक्कड़ दोस्तों से खटपट हो गई तो अनुभा ने सोशल साइट ट्रैवलौग की मदद ली और सोलो ट्रिप पर अकेली निकल पड़ी. सोलो ट्रिप में अनुभा को जो अनुभव मिला वह पहले कभी नहीं मिला था.