कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

माधुरी को समझ नहीं आ रहा था कि इस घटना पर वह प्रसन्न हो या दुखी. प्रकृति का यह कैसा खेल है, वह अपनेआप से सवाल कर रही है. जिस बात के लिए उसे 12 वर्षों से समाज के लांछन और ताने मिले, लोग जिसे उस के अस्तित्व पर एक धब्बा समझते हैं, जिस ने न सिर्फ उस के शरीर बल्कि सोच तक को झकझोर दिया; क्या आज के तथ्यों की परिणति उन सब को नकार देगी? उस ने प्रभाष को कौल किया-

"हैलो, आप घर कब आएंगे?"

"आज कम ही ग्राहक हैं, सो जल्दी आ जाऊंगा," प्रभाष ने जवाब दिया.

"मुझे एक जरूरी बात कहनी है. पिछले बुधवार को मेरा पीरियड आना था. आप तो जानते हैं मेरे पीरियड एकदो दिनों से ज्यादा आगेपीछे नहीं होते. पर बुधवार को नहीं आया तो मैं ने थोड़ा और इंतजार किया. आज 10 दिन लेट होने पर मैं ने टैस्ट किया," कह कर माधुरी खामोश हो गई.

"हां, तुम ने बताया था कि इस बार... हां, क्या हुआ टैस्ट में?"

"दोनों डंडियां रंगीन हो गईं," कह कर माधुरी चुप हो गई.

प्रभाष ने चहकते हुए कहा, "क्या, यह तो चमत्कार हो गया. विश्वास ही नहीं होता, ऐसा भी हो सकता है. इस के लिए हम ने क्याक्या नहीं किया है. प्रकृति के यहां देर है, अंधेर नहीं.

"पहले आप घर आइए, फिर देखते हैं क्या करना है?"

"सुनो, अपना ध्यान रखो. कल से घर के सब काम बंद. मैं आज ही मम्मी को फोन कर के बुला लेता हूं और एक चौबीस घंटे की कामवाली ढूंढ़ता हूं."

माधुरी ने कहा, "अभी किसी से कुछ मत बोलिए. यह किट वाला टैस्ट उतना प्रामाणिक नहीं होता है. कल लैब से टैस्ट कराती हूं. आप जल्दी आओ. मैं फोन रखती हूं. अंशुल रो रहा है."

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...