कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जब रांची में था. लगता है जैसे यहां किसी गलत सोहबत में है. शादी को राजी नहीं और घर पर भी रहता नहीं,’’ कहती हुई रोने लगी थीं अम्मां और हम तीनों सहयोगी एकदूसरे का मुंह देखते रहे.परेशान अम्मां मेरे कमरे से चली गईं. क्या करते हम. केशव के साथ हमारा रिश्ता सरकारी था और अम्मां के साथ भावनात्मक.

फिर कुछ ऐसा हुआ कि अम्मां ने हमारे पास आना छोड़ दिया. 2-3 दिन तक तो हम ने संयम रखालेकिन चौथे दिन खाना बनाने वाली बाई से बात की, ‘‘दीदीजरा पता करेंगी आपअम्मां नजर नहीं आतीं. वह तो इस समय रोजाना आती थीं हमारे पास.’’

‘‘वही तो पसंद नहीं आया न अम्मां के सपूत को. बेचारीभूखीप्यासी पड़ी रहती हैं घर में. सुबह मैं जो खाना बना जाती हूं वह भी वैसा ही पड़ा रहता है. मेरी तो यह समझ में नहीं आता कि अगर बाबू साहब के पास मां के लिए समय नहीं था तो उन्हें लाए क्योंवहां भरापूरा परिवार है अम्मां का. वहां से उठा कर यहां ला पटका बेचारी को. शुगर की बीमारी है उन्हेंइसी तरह भूखीप्यासी पड़ी रही तो कौन जाने कब कुछ हो जाए,’’ बाई ने कहा.

‘‘लेकिनहमारे पास अम्मां का आना उन्हें बुरा क्यों लगा?’’‘‘अरे भैयाजीबुरा तो लगेगा नजब अम्मां पूछताछ करेंगी. यह बात अलग है कि बाबू साहब की रासलीला बच्चाबच्चा जानता है. उसी रीना के पास रहते हैं न साहब दिनरात. दुनिया जानती हैबसअम्मां न जान पाएं. डरते होंगे लोगों से कि हिलेगीमिलेगीपासपड़ोस से जानपहचान होगी तो कच्चाचिट्ठा न खुल जाए.’’

‘‘क्यां अम्मां सब जानती हैंवह रोती क्यों हैं?’’‘‘हांभैयाजीकल झगड़ा हुआ था मांबेटे में. बेशर्म ने इतनी लंबी जबान खोली मां के आगे कि क्या बताऊं. मैं तो काम छोड़ कर जाने वाली थीपर अम्मां को देख रुक गई. ऐसी औलाद से तो बेऔलाद रहे इनसान. साहब पढ़लिखे हैं नअरेउन से तो मेरा अनपढ़ पति अच्छा थाजो कम से कम मां के आगे जबान तो नहीं खोलता था.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...