भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में अब तक खेले 38 मैचों में हर बार अंतिम एकादश में बदलाव किया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या अगला टेस्ट ऐसा होगा जिसमें वह अंतिम एकादश में बदलाव करेंगे तो उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता कि कुछ बदलने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी फिट हैं. अश्विन ने अच्छी वापसी की है. उनका अभ्यास सत्र अच्छा रहा. वह अच्छा कर रहे हैं. जहां तक बदलाव की बात है तो यह सिर्फ हमेशा बदलाव के लिए नहीं होता है. कई बार खिलाड़ी चोटिल होते हैं, जिन्हें ध्यान में नहीं रखा जाता. चीजों को जिस तरह से देखा जा रहा है वह सही है, लेकिन हमें कुछ भी बदलने की जरूरत नहीं है.

भारतीय कप्तान ने कहा कि खिलाड़ी अपने अनुभव का फायदा उठाएंगे और अतिरिक्त मेहनत करेंगे जो उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में की थी. शायद चार साल पहले हम बढ़त लेने के बाद उसे आगे नहीं बढ़ा पाए थे. 2014 में भारत 1-0 की बढ़त लेने के बाद तीन टेस्ट मैच यहां हारा था. विराट ने कहा कि अभी हम बहुत रोमांचक स्थिति में हैं. जब आप 0-2 पर होते हैं तो सभी सोचते हैं कि क्लीन स्वीप होने जा रहा है, लेकिन हम आगे बढ़ने जा रहे हैं. हमने महत्वपूर्ण मौकों पर निर्दयी, निरंतर और उन मौकों पर फायदा उठाने की आपस में बात की. हमने नॉटिंघम में ऐसा ही किया. हमें लक्ष्य हासिल करने के लिए यही दो बार और करना होगा. हमें एक जीत से संतुष्ट नहीं होना होगा. अगर नॉटिंघम में हमने कड़ी मेहनत की तो आगे और कठिन होने वाला है क्योंकि इंग्लैंड दमदार वापसी करना चाहेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...