भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा प्रस्तावित 100 गेंदों वाले क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर चिंता व्यक्त की है. ईसीबी ने टी-20 टूर्नामेंट से इतर ‘100 गेंदों के क्रिकेट’ टूर्नामेंट के आयोजन का निर्णय लिया है. पुरुष और महिला दोनों वर्गो में इस टूर्नामेंट का अयोजन किया जाएगा जिसमें आठ-आठ टीमें हिस्सा लेंगी.

विराट का मानना है कि क्रिकेट के इस नए प्रारूप से खेल की गुणवत्ता में कमी आएगी जिस कारण वह चिंतित हैं. विराट ने कहा, "इस टूर्नामेंट की प्रक्रिया में शामिल लोगों को लिए यह बहुत रोमांचक होगा, लेकिन मैं क्रिकेट के एक अन्य प्रारूप के बारे में सोच भी नहीं सकता. आज के समय में जब इतनी ज्यादा क्रिकेट खेली जा रही है, यह नया टूर्नामेंट खिलाड़ियों के ऊपर अतिरिक्त भार डालेगा. मैं समझता हूं व्यापारिक पहलू क्रिकेट की गुणवत्ता पर भारी पड़ रहा है और मैं इसे लेकर चिंतित हूं."

उन्होंने यह भी कहा कि वह टी-20 क्रिकेट का समर्थन करते हैं लेकिन ईसीबी के नए प्रयोग से इत्तेफाक नहीं रखते. विराट ने कहा, "वास्तव में मैं नहीं चाहता कि मुझे क्रिकेट के किसी नए प्रारूप में शामिल किया जाए. मैं उस वर्ल्ड-11 का हिस्सा नहीं बनना चाहता जो 100 गेंदों के टूर्नामेंट का आयोजन करे. मुझे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना पसंद है, मुझे बिग बैश लीग (बीबीएल) देखना भी अच्छा लगता है क्योंकि आप शीर्ष स्तरीय विपक्षी का सामना करते हैं और एक क्रिकेटर के रूप में आप यही चाहते हैं. मैं हर लीग के समर्थन में हूं लेकिन किसी प्रयोग का नहीं."

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...