पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद सोमवार को हंसी के पात्र बने. कारण एक मैच में उनके आउट होने का तरीका था. वह इस दौरान स्टंपिंग से बचने की कोशिश कर रहे थे. पाकिस्तानी कप्तान का प्रयास अच्छा था, मगर वह उससे अपना विकेट नहीं बचा सके.
सोशल मीडिया पर लोगों ने इसी बात पर उनका जमकर मजाक बनाया. चूंकि सरफराज जिस अंदाज में क्रीज पर गिरे थे, वैसे ही टीम इंडिया के बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भी स्टंट कर स्टंपिंग से खुद को बचाते हैं. आमतौर पर वह पैर फैलाकर विकेट बचाने में कामयाब भी साबित होते हैं, मगर सरफराज इस मामले में चूक गए. यही कारण था कि लोगों ने न केवल सरफराज को लेकर मजाकियां टिप्पणियां कीं बल्कि यह भी कहा कि ऐसा तब होता है, जब आप किसी प्रोफेशनल (धोनी) के स्टंट्स की नकल करने का प्रयास करते हैं. एक यूजर ने यह पूछते हुए ट्वीट किया कि कहीं सरफराज क्रीज पर योगा तो नहीं कर रहे थे.
Oh no, things continue to go wrong for the visitors.
Sarfraz Ahmed slips and is stumped ... next ball is caught behind for a golden duck! 38-6 ... Santner's on a hat-trick! #NZvPAK pic.twitter.com/unSc7Z8KOz— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 22, 2018
सोमवार को वेलिंगटन पाकिस्तान-न्यूजीलैंड का पहला टी-20 मैच था. पाकिस्तान ने 19.4 ओवर्स में 10 विकेट पर 105 रन बनाए थे. जवाबी पारी में कीवी टीम ने 15.5 ओवर में महज तीन विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए. ऐसा कर न्यूजीलैंड ने यह मैच 7 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली. मैच में हार-जीत से इतर एक और चीज भी देखने के लिए, जिस पर पूरी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की किरकिरी हुई.