इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के नए सीजन यानी IPL-11 में क्रिकेट फैन्स को एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. आइपीएल गवर्निग काउंसिल ने सोमवार को यह जानकारी दी कि IPL-11 सात अप्रैल से 27 मई तक चलेगा और इसके उद्घाटन मैच और फाइनल मैच दोनों की मेजबानी मुंबई करेगा. उद्घाटन समारोह मुंबई में छह अप्रैल को होगा.
नए समय पर शुरू होंगे मैच
नए बदलाव के तहत मैचों की टाइमिंग में हेरफेर किया गया है. नए शेड्यूल के मुताबिक पिछले सीजन तक जो मैच रात 8 बजे से शुरू हुआ करते थे, वे अब शाम 7 बजे से ही शुरू हो जाएंगे, जबकि दोपहर बाद चार बजे से शुरू होने वाला मैच शाम पांच बजकर 30 मिनट से शुरू होगा.
प्रसारक के आग्रह पर लिया गया फैसला
आइपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, ‘प्रसारकों ने मैचों के समय में बदलाव करने का आग्रह किया था और आइपीएल गवर्निग काउंसिल ने सैद्धांतिक तौर पर इसे स्वीकार भी कर लिया है. मैचों के रात आठ बजे शुरू होने से वह देर रात तक खिंच जाते हैं. जहां तक दोनों मैचों के प्रसारण समय में टकराव होने का सवाल है तो प्रसारक ने कहा कि उसके पास दोनों मैचों का एक साथ प्रसारण करने के लिए पर्याप्त चैनल हैं.’
27 और 28 जनवरी को होगी आइपीएल की नीलामी
आइपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला का कहना है कि यह मामला अदालत में है और मुझे लगता है कि 24 जनवरी को अदालत इस मामले का निस्तारण कर देगी. हम इसका इंतजार कर रहे हैं. अगर स्टेडियम तैयार रहता है और अदालत आरसीए की स्थिति को स्पष्ट कर देती तो जयपुर को प्राथमिकता दी जाएगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो पुणे वैकल्पिक स्थल होगा.’ आइपीएल की 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में नीलामी होगी, जिसमें 360 भारतीयों सहित 578 खिलाड़ियों की बोली लगेगी.’
इन दो टीमों की होगी वापसी
आइपीएल टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. इस साल आइपीएल में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रौयल्स की आइपीएल में वापसी होगी. वहीं, गुजरात लायंस और पुणे सुपर जाइंट्स बाहर हो गई हैं. बता दें कि मैच फिक्सिंग को लेकर इन टीमों पर 2 साल का बैन लगाया गया था.