भारत में आईपीएल सट्टेबाजी का मामला गहराता जा रहा है. सबसे पहले अल जजीरा के वीडियों में भारतीय क्रिकेटरों का नाम लेने की बात आई ही थी कि मुंबई पुलिस के हाथ लगे एक बुकी सोनू जालान ने सट्टेबाजी में अरबाज खान का नाम ले लिया. इसके बाद पूछताछ में अरबाज खान ने भी सट्टेबाजी में पैसा लगाने की बात कबूली. इसके बाद अरबाज के अलावा कई और बौलीवुड हस्तियों के नाम भी सामने आए. हाल ही में क्रिकेट की सट्टेबाज़ी से जुड़ा एक एक्सक्लुसिव वीडियो सामने आया है.

इस वीडियो में सट्टेबाजी में अलग मुकाम रखने वाला सोनु जालान किसी से फोन पर बात कर रहा है.  सोनू जालान पिछले दिनों ही महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था जो अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम के संपर्क में रहता था. उसी ने पूछताछ के दौरान अरबाज खान का नाम सामने आया और पूछताछ में अरबाज ने आईपीएल में सट्टेबाजी की बात कबूल भी की. मामले की और भी गहराई से जांच चल रही है.

इस वीडियो में सोनु जालान किसी से फोन पर बात कर रहा है जिसमें वो बार बार एक ओर बड़े सट्टेबाज जूनियर कोलकाता का नाम ले रहा है. इसके साथ ही वो सट्टेबाजी में इस्तेमाल होने वाले पैसे की बंदरबाट पर भी बात कर रहा है. सोनू साफ बोल रहा है कि 60 ट्रक भरकर पैसा है, सबमें बांट दो. ठाणे पुलिस के हाथों ये वीडियो तब लगे जब वो सोनू जालान के मोबाइल और लैपटौप को खंगाल रही थी.

sports

सोनू के पुलिस के हाथ लगने के बाद ही भारतीय क्रिकेट में सट्टेबाजी के गहरी जड़ों का पता लगा. जांच और पूछताछ में पता चला है कि सोनू जालान, दाऊद इब्राहिम के खास और देश में कई बुकियों के नेटवर्क के सरगना जूनियर कोलकाता के सीधे संपर्क में था. उसकी मीटिंग क्रिकेट के लोगों से कराने की जिम्मेदारी सोनू की ही थी. सोनू के मोबाइल से ही कुछ तस्वीरें और जानकारी मिली है कि जूनियर कोलकाता के साथ रौबिन मौरिस  साल 2015 में 14 सितंबर को थाईलैंड में मिले थे. इनके मिलने के पीछे क्या कारण था. इसकी तलाश पुलिस कर रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...