भारत में लोकसभा चुनावी महापर्व में वोटिंग के पहले चरण से एक दिन पहले 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच में उत्सव मनाया गया. मैच था मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच. चोटिल होने की वजह से मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा डगआउट में बैठे थे और टीम की कमान संभाली थी कायरन पोलार्ड ने.
टॉस जीत कर मुंबई के इस कार्यवाहक कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन जब सामने क्रिस गेल और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज हों तो फिर आप का कोई भी फैसला चुटकियों में गलत साबित हो सकता है. इन दोनों ने धीमी शुरुआत के बाद लय पकड़ी और देखते ही देखते किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 50 रन बना लिए थे.
उस के बाद भी ये दोनों कहां रुकने वाले थे. केएल राहुल ने आईपीएल का अपना पहला शतक जड़ा. उन्होंने 64 गेंद में 6 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए जबकि क्रिस गेल ने 63 रनों की तूफानी पारी खेली. ये रन बनाते हुए उन्होंने 36 गेंद की पारी में 7 छक्के और 3 चौके मारे थे. नतीजतन, किंग्स इलेवन पंजाब के 20 ओवरों में 4 विकेट पर 197 रन हो गए थे.
रोहित शर्मा टीम में न हों और टारगेट 200 के आसपास हो तो घरेलू मैदान पर भी जीतने के लिए अच्छीखासी मशक्कत करनी पड़ सकती है. इसी दबाव को झेल रही मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड के बेटे सिद्धेश लाड ने आईपीएल में अपने डेब्यू का आगाज अंकित राजपूत को छक्का और फिर चौका लगा कर किया, ज्यादा जोश में वे इस मौके को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. उन्होंने 13 गेंदों में 15 रन ही बनाए.