हाल ही में बेटे आकाश अंबानी की भव्य शादी करने वाले देश के नामी बिजनेस मैन मुकेश अंबानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जिसकी वजह है उनकी आईपीएल टीम. दरअसल, फोर्ब्स ने दुनियाभर की स्पोर्ट्स टीमों के सबसे अमीर मालिकों की लिस्ट जारी की है. जिसमे भारतीय व्यवसायी मुकेश अंबानी शीर्ष पर हैं.

मुकेश अंबानी सहित 20 लोगों के नाम शामिल...

मुकेश अंबानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस टीम के मालिक हैं. फोर्ब्स ने सूची में कुल 20 लोग को शामिल किया गया है.

नाम टीम खेल नेटवर्थ
मुकेश अंबानी मुंबई इंडियंस आईपीएल 50 बिलियन डॉलर
स्टीव बालमर लॉस एंजिलिस क्लिपर्स एनबीए 41.2 बिलियन डॉलर
डिएट्रिच माटेशिट्ज रेड बुल ऑटो रेसिंग 18.9 बिलियन डॉलर
हासो प्लैटनर एंड फैमिली सान जोस शार्क आइस हॉकी 13.5 बिलियन डॉलर
रोमन अब्रामोविच चेल्सी क्लब फुटबॉल 12.4 बिलियन डॉलर

13 टीम मालिकों की संपत्ति में इजाफा...

सूची के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में 13 टीम मालिकों की संपत्ति में इजाफा हुआ है. पांच की संपत्ति में कुछ कमी आई है, जबकि दो की संपत्ति ज्यों की त्यों बनी है. 3.6 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति वाले अंबानी ने 2008 में मुंबई इंडियंस टीम खरीदी थी.

ये बड़े नाम भी हैं शामिल...

लिस्ट में एनबीए टीम लॉस एंजिलिस क्लिपर्स के मालिक स्टीव बालमर दूसरे और ऑटो रेसिंग टीम रेड बुल के मालिक डिएट्रिच माटेशिट्ज तीसरे स्थान पर हैं. इनके अलावा आइस हॉकी टीम सान जोस शार्क के मालिक हासो प्लैटनर एंड फैमिली, चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक रोमन अब्रामोविच और कैरोलिना पैंथर्स फुटबॉल टीम के मालिक डेविड टेपर भी लिस्ट में शामिल हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...