माइक टायसन बौक्सिंग की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम हैं. आज दुनिया भर में लोग उन्हें आइडल मानते हैं. मगर एक वक्त था जब उनके दोस्त उनका मजाक उड़ाते थे. वह तब घर या स्कूल में इसकी शिकायत नहीं करते थे. बल्कि खुद ही उन लड़कों को मुक्का जड़कर सबक सिखाते थे.
1966 में जन्मा यह बौक्सर 13 साल की उम्र तक 38 बार हुए गिरफ्तार किया गया था. चलिये जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें.
- 1981-82 के जूनियर ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता. सबसे तेज नौक आउट का रिकौर्ड इन्हीं के नाम है. 8 सेकेंड्स में विरोध को नौक आउट किया. तब से इन्हें किड डायनामाइट और आयरन माइट कहा जाने लगा.
- 18 साल की उम्र में प्रोफेशनल बौक्सिंग में एंट्री ली. 30 सेकेंड से ज्यादा उनके सामने कोई टिक नहीं पाता था. कई बार फाइट में वह इतने खतरनाक हो जाते थे कि सामने वाले के कान काट लेते थे.
- बचपन में माइक बोलने में असमर्थ थे वे तुतलाते हुए बात करते थे. इसपर उनका मजाक उड़ाया जाता तो वे मां से शिकायत नहीं करते, अपना मामला खुद ही निपटाते. बदमाश बच्चों के मुक्का जड़ देते और उन्हें सबक सिखाते.
- क्रूर जिंदगी बिताने वाले टाइसन को पक्षियों जानवरों से खासा लगाव है. जब माइक छोटे थे तब कबूतरों के साथ खेलना उन्हें पसंद था. एक बार किसी बड़े बच्चे ने कबूतर को नुकसान पहुंचाया, तो उन्होंने उसकी पिटाई कर दी थी. 13 साल की उम्र तक वह 38 बार गिरफ्तार किए गए थे.
- 1992 में 18 साल की उम्र में मिस ब्लैक अमेरिका पीजेंट प्रतियोगी डेसैरी वौशिंगटन के बलात्कार के मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई थी. इसपर उन्हें 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था. तीन साल छह माह की सजा काटने के बाद उन्हें रिहा किया गया.
- जब माइक जेल में थे तब माइक ने महिला अधिकारी संग सेक्स किया था उसके बाद वह महिला गर्भवती भी हुई थी. 1992 में बलात्कार के मामले में छह साल जेल की सजा सुनाई गई, लेकिन वह तीन साल की सजा काट कर बाहर आए. 1998 में एक बार फिर माइक को जेल जाना पड़ा था. तब वह नौ महीने जेल में रहे थे. इसी दौरान महिला अधिकारी संग उन्होंने सेक्स किया था.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
7 हजार से ज्यादा कहानियां
50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
निजी समस्याओं के समाधान
समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और