भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में कोहली के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. गांगुली ने कहा कि कोहली को खेलते देखना उनके लिए हमेशा खुशनुमा होता है.

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष गांगुली ने कहा, “वाह! कोहली की एक और शानदार पारी. मुझे उन्हें खेलता देख हमेशा खुशनुमा अहसास होता है.”

कोहली के अलावा, भारतीय टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने भी 55 रन बनाए. इन पारियों की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया को 253 रनों का लक्ष्य दिया. इस जीत के साथ भारत की टीम पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है.

आपको बता दें कि एस मैच के दौरान आस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्डसन और नाथन कल्टर नाइल ने तीन-तीन विकेट लिए. कोहली और रहाणे जब खेल रहे थे, तब लगा था कि मेजबान टीम बड़े स्कोर तक आराम से पहुंचेगी, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद उसे कोई बड़ी साझेदारी नहीं मिली और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उसे बड़े स्कोर तक नहीं जाने दिया.

रहाणे और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (7) के 19 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो जाने के बाद आई. नाइल ने अपनी ही गेंद पर अच्छा कैच पकड़कर रोहित को पवेलियन भेज मेजबान टीम को पहला झटका दिया.

हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाजी अजिंक्य रहाणे विकेट पर खड़े थे. उन्होंने कप्तान का बखूबी साथ दिया और लगातार स्ट्राइक रोटेट करते रहे. कोहली ने इस मैच में अपना 45वां अर्धशतक भी पूरा किया. बता दें कि 22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एश्टनर अगर द्वारा फेंकी गई गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने पचास रन पूरे किए. रहाणे ने भी अगले ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लिया और अपने वनडे करियर का 20वां अर्धशतक पूरा किया, पर इसके बाद वह विकेट पर ज्यादा देर न टिक सकें.

रहाणे के बाद चौथे नंबर पर आए मनीष पांडे चार रन ही बनाकर बोल्ड हो गए. उनके बाद बल्लेबाजी करने आए केदार जाधव (24) ने कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. यह जोड़ी लय पकड़ ही रही थी कि जाधव ने नाइल की गेंद को सीधे प्वांइट पर खड़े मैक्सवेल के हाथों में खेल दिया. इस बीच कोहली अपने 31वें वनडे शतक की ओर बढ़ रहे थे. 90 के स्कोर पर पहुंचने के बाद  उनके खेल में हड़बड़ी देखी गई. जिस वजह से वह आठ रन से रिकी पोंटिंग को पीछे करने से चूक गए.

बते दें कि आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग के वनडे में 30 शतक हैं. कोहली वनडे में शतकों के मामले में पोंटिंग के बराबर हैं. कोहली ने 107 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके मारे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...