कुछ ही दिनों में फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप भारत में शुरू होना वाला है. इसी बीच अंडर-17 वर्ल्ड कप की ट्राफी कोच्चि पहुंच गई है. ट्राफी के भारत पहुंचने पर रंगारंग कार्यक्रम और राज्य की लोककला की झाकियों के साथ स्वागत किया गया.

केरल के खेल मंत्री एसी मोइदीन ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम परिसर में खेल प्रशंसकों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में ट्राफी का अनावरण किया. ट्राफी का अनावरण करने के बाद केरल के खेल मंत्री ने कहा कि फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप को सफल बनाने के लिए राज्य विभाग के साथ-साथ स्पोर्ट्स क्लब, स्कूलों और कालेजों के माध्यम से व्यापक प्रचार अभियान किया जा रहा है.

इस ट्राफी को आज अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित मिशन इलेवन मिलियन समारोह में रखा जाएगा. भारत में ट्राफी के सफर को समाप्त करते हुए, कोच्चि का किला ट्राफी की मेजबानी करेगा.

अगले महीने से शुरू हो रहे फीफा अंडर-17 फुटबाल विश्व कप के लिए भारत ने 21 सदस्ययी टीम की घोषणा कर दी गई है. इस टूर्नामेंट में भारत, अमेरिका, कोलंबिया और घाना के साथ ग्रुप-ए में है. भारत अपना पहला मुकाबला अमेरिका के साथ 6 अक्टूबर को खेलेगा. इसके बाद कोलंबिया और घाना के साथ क्रमश: 9 और 12 अक्टूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मैच होगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत के 6 शहरों में होने वाला है.

कुछ ऐसी है फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

गोलकीपर - धीरज सिंह, प्रभसुखन गिल, सनी धालीवाल

डिफेंडर - बोरिस सिंह, जितेंद्र सिंह, अनवर अली, संजीव स्टेलिन, हेंनरी एंटोनी, नमित देशपांडे

मिडफिल्डर - सुरेश सिंह, निनथोइगंबा मितई, अमरजीत सिंह, अभिजीत सरकार, कोमल, लालेनगमवाइ, जीकसन सिंह, नोनदंबा लोरेम, राहुल कनलोए प्रवीन, मोहम्मद शाहजहां

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...