भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. टीम इंडिया ने पहले मैच में 26 रन से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. लेकिन आप यह जान हैरान हो जाएंगे कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा सीरीज वनडे प्रारूप में 5 मैचों की आखिरी सीरीज में से एक हो सकती है. जी हां, यह मानना है क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड का.
सदरलैंड ने बताया कि ग्लोबल लीग शुरू करने की कोशिशें तेज हो चुकी हैं. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सदरलैंड ने पुष्टि की कि अगर 13 टीमों की वनडे लीग शुरू कर दी जाती है, तो द्विपक्षीय वनडे सीरीज तीन मैच तक ही सीमित हो जाएंगी.
उन्होंने यह भी कहा हालांकि संबंधित बोर्ड अपने द्विपक्षीय कार्यक्रम को तैयार करने के लिए स्वतंत्र हैं. सदरलैंड ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोई देश भविष्य में तीन वनडे मैचों से अधिक की सीरीज खेलेगा. इन्हें कुछ टी-20 मैचों के साथ शामिल किया जा सकता है, लेकिन अगर आईसीसी के स्तर पर टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे लीग की योजना सामने आती है, तो मुझे नहीं लगता कि भविष्य में 5 मैचों की अधिक वनडे सीरीज देखने को मिलेंगी. प्रस्तावित वनडे लीग में 6 मैच स्वदेश में और 6 विदेश में खेलने पड़ सकते हैं.'
उन्होंने इसके साथ ही कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी समय की जरूरत है. उन्होंने बताया, 'अगर आप वर्तमान सीरीज पर गौर करो, तो हमने हाल में बांग्लादेश में खेली थी. दोनों देशों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन यदि टेस्ट चैंपियनशिप के तहत उसमें अंक भी दांव पर लगे होते, तो इसका महत्व और बढ़ जाता.'
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन