रविवार, 21 अक्तूबर 2018 को गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने वैस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा कर सीरीज का अच्छा आगाज किया. यह जीत जितनी आसान हुई उतनी थी नहीं क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए वैस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया था.
उस की तरफ से शिमरॉन हेटमायर ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 106 रनों की पारी खेली थी जिस की बदौलत वैस्टइंडीज ने 8 विकेट पर 322 रनों का अंबार लगा दिया था. हेटमायर वही 21 साल के खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2016 में बंगलादेश में क्रिकेट का अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने में अहम रोल अदा किया था.
इस से पहले वैस्टइंडीज ने जब हाल ही में टेस्ट सीरीज में भारत से मात खाई थी तब कहीं से ऐसा नहीं लग रहा था कि 50 ओवरों में उस के खिलाड़ी भारत के सामने इतनी बड़ी चुनौती पेश कर देंगे. और जब भारत ने बल्लेबाजी शुरू की तो शिखर धवन के रूप में उस ने अपना पहला विकेट 10 रन पर ही गंवा दिया था. ओवर था दूसरा.
उस के बाद तो जो हुआ वह इतिहास बन गया. ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने इतनी उम्दा बल्लेबाजी की कि वेस्टइंडीज के फील्डर भी दर्शक बन कर रहे गए. रोहित शर्मा ने नाबाद 152 रन ठोंक दिए. वनडे क्रिकेट में यह छठा मौका था जब रोहित शर्मा ने 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया हो. वे अब वनडे मैचों में सब से ज्यादा बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.