नई दिल्ली में चल रहे डेविस कप मुकाबले के आखिरी दिन स्पेन ने भारत को 5-0 की करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम पहले ही 3-0 से पीछे होकर मुकाबले से बाहर हो गई थी और उनके पास दोनों मैच जीतकर प्रतिष्ठा बचाने का मौका था. लेकिन स्पेन के दिग्गज सिंगल्स खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों की एक न चलने दी और आसानी से वाइटवॉश किया.
रविवार को हुए दो सिंगल्स मुकाबलों में स्पेन के डेविड फेरर और मार्क लोपेज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारतीय खिलाड़ी उनके अनुभव के सामने टिक नहीं सके. हालांकि साकेत मायनेनी की जगह खेल रहे सुमित नगल ने दूसरे सेट में मार्क लोपेज को 6-1 से हराया लेकिन अंत में मार्क ने मैच 6-3, 1-6, 6-3 से जीत लिया. इस मैच के दौरान सुमित चोट से परेशान भी दिखे और इसी का फायदा मार्क ने मैच के दौरान उठाया.
पांचवें और आखिरी मुकाबले में डेविड फेरर ने रामकुमार रामानाथन को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही स्पेन ने इस मुकाबले में एक भी मैच न हारने का रिकॉर्ड भी बनाया. मैच में जीत के साथ स्पेन अब डेविस कप के वर्ल्ड ग्रुप में पहुंच चुकी है.
स्पेन के अलावा जर्मनी, जापान, रूस, कनाडा, बेल्जियम और स्विट्जरलैंड की टीमें भी वर्ल्ड ग्रुप में पहुंच चुकी है. वर्ल्ड ग्रुप सेमीफाइनल में क्रोएशिया ने फ्रांस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में उनका मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन और अर्जेंटीना के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा और फिलहाल वो मुकाबला 2-2 की बराबरी पर है.