मशहूर फुटबॉलर डेविड बेकहम फ्रांस के साउथ ऑफ फ्रांस मैंनेस में मौजूद अपने घर को बेचने जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि डेविड इस घर को इसलिए बेच रहे हैं क्योंकि इस घर में भूत है.
डेविड बेकहम ने इस घर को साल 2003 में 13 करोड़ रुपये में खरीदा था. जबकि 40 करोड़ से ज्यादा खर्च घर को आधुनिक रूप देने पर खर्च किया था. लेकिन डेविड अब अपने इस बंगले को आधी कीमत पर बेचने को मजबूर हैं.
विक्टोरिया को पसंद था घर
डेविड के पड़ोसियों का कहना है कि इस घर में पुराने मालिक की आत्मा रहती है. घर खरीदते समय बेकहम परिवार को इस बात का पता नहीं था. घर खरीदने के कुछ ही दिन बाद उन्हें पता चला कि इस घर में भूत है. डेविड ने यह घर अपनी पत्नी विक्टोरिया के कहने पर लिया था. लेकिन जब विक्टोरिया को यह बात पता चली तो उन्होंने इस घर में रहने से साफ इनकार कर दिया.
दोस्तों के घर रुकते हैं बेकहम
बेकहम के जानने वालों को कहना है कि वह जब भी अपने परिवार के साथ फ्रांस आते हैं तो इस घर में रुकने के बजाय अपने दोस्तों के यहां रहते हैं. बेकहम दंपत्ति ने इस घर को आधुनिक रूप देने के लिए 40 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च की थी. इस घर के अलावा डेविड बेकहम का लंदन और लॉस एंजेलिस में भी घर है.
छह बेडरूम वाला आलीशान घर
इस घर में छह बड़े कमरे हैं. तीन रिसेपशन रूम, चार बाथरूम, नौकरों का कमरा और एक विशाल स्विमिंग पूल है. बेकहम का यह बंगला 200 एकड़ के इलाके में फैला हुआ है.