टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह को टी-20 वर्ल्ड कप में सेमिफाइनल मैच से पहले चोटिल होने के कारण भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा था. युवी मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हुए थे. इतना ही नहीं इस चोट की वजह से वह अब तक आईपीएल का भी कोई मैच नहीं खेल सके हैं.
स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह के फैंस के लिए अच्छी ख़बर ये है कि वो अब टखने की चोट से उबर रहे हैं और आईपीएल में वापसी कर सकते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज युवराज सिंह ने खुद ये संकेत दिए हैं.
युवराज सिंह ने संकेत दिए हैं कि वो 6 मई को गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच में मैदान में उतर सकते हैं. बता दे कि टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के दौरान मोहाली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में युवराज सिंह का टखना चोटिल हो गया था और उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था.
युवराज ने अपने रिहैब के दौरान कड़ी मेहनत की और पैर पर प्लास्टर बांध कर एक्सरसाइज करते रहें. युवी के टीम से जुड़ने से हैदराबाद को काफी फायदा होगा.
जब युवी चोट से उबर रहे थे तो सहवाग ने एक ट्वीट किया था, कि जब कैंसर युवी का कुछ नहीं बिगाड़ पाया तो एक चोट क्या चीज है और युवराज की वापसी पर ये बात बिलकुल फिट बैठती है.