क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हांगकांग के ऑलराउंडर इरफान अहमद को ढाई साल के लिए निलंबित कर दिया. अहमद पर संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था और 4 नवंबर, 2015 को आईसीसी ने उनको अस्थायी रूप से निलंबित किया था. दूसरी ओर खुद अहमद ने भी यह बात स्वीकार की थी कि उन्होंने आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी संहिता का उल्लंघन किया था.

इसके बाद आगे की जांच आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई (एसीयू) द्वारा की गई थी. एसीयू ने अपने बयान में कहा कि भले ही अहमद पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के कोई सबूत नहीं मिले, लेकिन जनवरी, 2012 से जनवरी, 2014 के दौरान भ्रष्टाचार में शामिल होने के लिए जिन्होंने उनसे संपर्क किया या जिन्होंने उन्हें पेशकश की, उनके बारे में वह पूरी जानकारी देने में नाकाम रहे.

इसके बाद अहमद को ढाई साल के लिए निलंबित कर दिया गया. उन्होंने यह सजा स्वीकार कर ली है और इस तरह वह इस फैसले के खिलाफ अपील नहीं कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...