अपने क्रिकेट बोर्ड से विवाद के चलते पिछले साल अक्टूबर में वेस्ट इंडीज की क्रिकेट टीम भारत के दौरे को बीच में ही छोड़कर घर लौट गई थी. इस दौरे पर उन्हें 5 वनडे मुकाबले, 1 टी-20 मैच और तीन टेस्ट मैच खेलने थे, लेकिन कैरेबियाई टीम पहले चार वनडे मैच खेलकर ही अपने देश लौट गई थी.

बीसीसीआई ने थमाया था 280 करोड़ का बिल

बीसीसीआई ने दौरे को रद्द होने पर बेहद चिंता चताई थी. इतना ही नहीं हर्जाने के रूप में बीसीसीआई ने वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड पर 280 करोड़ रुपयों का बिल थमा दिया था. उस वक्त बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन थे, लेकिन जैसे ही बीसीसीआई में सत्ता परिवर्तन हुआ, वैसे ही इस मामले को नए ढंग से सुलझाने की कोशिश हुई और अब उसका असर भी देखने को मिला है.

शशांक मनोहर का बयान

नए अध्यक्ष शशांक मनोहर ने बयान दिया है कि अब बीसीसीआई वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड से हर्जाना नहीं मांगेगी क्योंकि वेस्ट इंडीज़ ने भारत के दौरे पर आकर पुराने दौरे को पूरा करने की हामी भर ली है.

मैच पूरे करेगी वेस्ट इंडीज की टीम

साल 2017 में वेस्ट इंडीज़ की टीम भारत के दौरे पर आएगी और जो मैच पूरे नहीं हो पाए उन्हें पूरा करेगी. उससे पहले भारत की टीम इसी साल वेस्ट इंडीज़ के दौरे पर जाएगी. दोनों बोर्ड दौरे की अंतिम रूपरेखा जल्द ही फ़ाइनल कर देंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...