बीसीसीआई अध्यक्ष पद से शशांक मनोहर के इस्तीफा देने के बाद बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है. ठाकुर के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की स्थिति में बीसीसीआई सचिव पद खाली हो जाएगा इसलिए माना जा रहा है कि सौरव गांगुली बीसीसीआई सचिव का पद संभाल सकते हैं.

बोर्ड के नियमों के अनुसार कार्यकाल के बीच में सचिव पद खाली होने की स्थिति में अध्यक्ष को सचिव नामित करने का अधिकार है. इसके चलते ठाकुर द्वारा सौरव गांगुली को यह जिम्मेदारी सौंपा जाना लगभग तय माना जा रहा है.

अनुराग ठाकुर की क्रिकेट और राजनीति में गहरी पैठ के चलते उन्हें यह पद संभालने में कोई परेशानी नहीं होगी. वैसे आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अजय शिर्के को भी अध्यक्ष पद का दावेदार माना जा रहा है.

राजीव शुक्ला को बोर्ड में काफी समर्थन हासिल है, लेकिन वे अपने दोस्त ठाकुर की राह में मुश्किलें खड़ी नहीं करेंगे और वे आईपीएल चेयरमैन जैसा दमदार पद भी छोड़ना नहीं चाहेंगे. पूर्व बीसीसीआई कोषाध्यक्ष शिर्के को शरद पवार का समर्थन हासिल है, लेकिन लोढ़ा समिति की सिफारिशों के चलते दबाव में चल रहे बीसीसीआई में चुनाव की नौबत आने की संभावना नहीं के बराबर है.

ठाकुर को बीसीसीआई अध्यक्ष पद के पूर्व क्षेत्र के 6 राज्य इकाइयों में से किसी एक से नामांकन मिलना चाहिए, जिसमें उन्हें मुश्किल नहीं आएगी. ठाकुर के क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली से मधुर संबंध है और उन्हें वहां से आसानी से नामांकन मिल जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...