हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले शशांक मनोहर को आदित्य वर्मा ने जमकर लताड़ लगाई है. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में याचिका दायर करने वाले आदित्य ने शशांक को धोखेबाज करार देते हुए कहा कि कुर्सी के लिए शशांक कुछ भी कर सकते हैं. साथ ही आदित्य ने कहा कि कम से कम श्रीनिवासन दुश्मनी तो ईमानदारी से निभाया करते थे.

गुस्साए वर्मा ने कहा कि शशांक मनोहर का ताजा फैसला ये दर्शाता है कि वह कुर्सी के लिए कुछ भी कर जाने वाले अधिकारियों में हैं. जब वह बीसीसीआई के अध्यक्ष नहीं थे तब क्रिकेट को मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग जैसी कुरीतियों से निजात दिलाने की बातें किया करते थे लेकिन अब वह बीसीसीआई को अपनी जिम्मेदारी पूरी किए बिना ही छोड़े जा रहे हैं और आईसीसी में आकर्षक पद मिलते ही भाग रहे हैं. वह एक ऐसे इंसान है जो पीठ में छुरा भोंकने में विश्वास करते हैं और उन्होंने और उनके साथियों ने पहले श्रीनिवासन के खिलाफ मेरा इस्तेमाल किया और फिर मुझे भी धोखा दिया.

श्रीनिवासन दुश्मनी भी शान से करते थे और उन्होनें अपने दोस्तों को कभी धोखा नहीं दिया. पर मनोहर के लिए वायदों के कोई मायने नहीं है. मुझे ये भी मालूम है कि रत्नाकर शेट्टी की मदद से मुझे बीसीसीआई ऑफिस से बाहर करवाने के पीछे शशांक मनोहर का ही हाथ था. मैंने शेट्टी को लेकर कई शिकायतें भी दर्ज कराई लेकिन उन शिकायतों की कोई सुनवाई नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि श्रीनिवासन की भले ही कोई भी मंशा रही हो लेकिन कम से कम उनमें इतना दम तो था कि उन्होंने जो किया सबके सामने किया और कभी अपने दोस्तों को धोखा नहीं दिया. आदित्य ने आगे कहा कि मेरे लिए अब एक ही उम्मीद बची है और वह सुप्रीम कोर्ट का फैसला. मैं उम्मीद करता हूं कि बिहार के नौजवानों को एक बार फिर आईपीएल के टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...