भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है. खेल मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली में शुक्रवार को हुए समारोह के दौरान उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया.

रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे दोनों ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इन दोनों खिलाड़ियों को शुक्रवार इसलिए ये अवार्ड दिया गया क्योंकि इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए ये दोनों क्रिकेटर व्यस्त थे.

इससे पहले भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अर्जुन अवार्ड विजेताओं को सम्मान दिया था, लेकिन रोहित और रहाणे को ये अवार्ड खेल मंत्री विजय गोयल के हाथों मिला. इस समारोह के दौरान खेल मंत्री ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरे खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

साल 2015 के प्रदर्शन के आधार पर रोहित शर्मा को सम्मानित किया गया है, उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ टी20 में शतकीय पारी खेली थी और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत की ओर से शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे. के एल राहुल ने इसी साल टी20 में शतक लगाकर इस फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. जबकि रहाणे को इस सम्मान के लिए उनके 2016 के प्रदर्शन को आधार बनाया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...