बॉडी बिल्डिंग को आमतौर पर पुरुषों का ही खेल समझा जाता है. बॉडी बिल्डिंग भारत में तेजी से बढ़ते हुए खेलो में से एक है वह भी तब जब महिलाओं के लिए बॉडी बिल्डिंग जैसा खेल ही स्वीकार्य नहीं है. इस खेल के साथ महिलायें भी बॉडी बिल्डिंग में अपना एक अलग मुकाम बना रही हैं.
इन महिला बॉडी बिल्डर्स ने भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. तो आइए दानते हैं भारत की 5 महिला बॉडी बिल्डर्स के बारे में.
श्वेता राठौर
श्वेता राठौर भारत की पहली ऐसी महिला बॉडी बिल्डर हैं जिन्होंने उज्बेकिस्तान में हुई 49वीं एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. श्वेता भारतीय बॉडी बिल्डिंग मॉडल भी है. यह पहली महिला हैं जिन्होंने भारत की तरफ से वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीता था. इसके अलावा श्वेता फिटनेस फिजिक 2014 में मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं और 2015 में मिस एशिया भी बन चुकी हैं.
कोंग्ब्रलात्पम रेबिटा देवी
रेबिटा देवी बायोकेमेस्ट्री की स्टूडेंट रह चुकी हैं और ममोटा देवी के बाद यह दूसरी महिला थी जिसने साल 2014 में मुंबई में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप की बॉडी बिल्डिंग केटेगरी में कांस्य पदक जीता था लेकिन इसके बावजूद दुर्भाग्य से इन सबके बावजूद रेबिटा को अपने दोस्तों और राह चलते लोगों से बुरे और भद्दे कमेंट सुनने को मिलते थें.
करुना वाघमारे
मिस इंडिया फिटनेस फिजिक टाइटल जीत चुकी करुना ने 46वें एशियाई बॉडी बिल्डिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और चीन में हुई फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप्स में भी अच्छा प्रदर्शन किया.
इसके अलावा करुना ने कर्नाटक के बीदर में इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन (Indian Body Building Federation) की तरफ से आर्गनाइज्ड की गयी प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था.