भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा लोगों की दिलों की धड़कन बढ़ा देता है. एक बार फिर दर्शकों को ये रोमांचक मैच देखने को मिलेगा. फिर से टीम इंडिया और पाकिस्तान कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन में भिडऩे को तैयार है.

टी 20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में जहां टीम इंडिया के धुंरधरों ने अपनी कमर कस ली है, तो वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी भी इस मैच में अपना ऐड़ी-चोटी का जोर लगाने को तैयार हैं.  लेकिन इस बार पलड़ा पाकिस्तान का भारी होगा.

दरअसल, ये हम नहीं बल्कि क्रिकेट के रिकार्ड बता रहे हैं. भारत-पाकिस्तान के इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम भारत से बहुत आगे है. आंकड़ों पर नजर डाले तो अब तक भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टी-20 से लेकर वनडे इंटरनेशनल  वर्ल्ड कप में कुल 10 बार आपस में भिड़े हैं. इन 10 मुकाबलों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने इनमें से सभी मैच में जीत हासिल की है. लेकिन जब बात वर्ल्ड कप के अलावा भारत और पाकिस्तान के मकाबले की हो, खासकर ईडन गार्डन की, तो यहां रिकार्ड्स  पाकिस्तान के पक्ष में हैं.

अब तक कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और पाकिस्तान आपस में चार बार भिड़े हैं. चारों बार पाकिस्तानी टीम की ही जीत हुई है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस बार भी  मैदान में पाकिस्तान की टीम भारत पर भारी पड़ सकती है. अब देखना यह होगा कि भारत पाकिस्तान का यह रिकार्ड तोड़ पाता है या नहीं?

ईडन में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का ये रहा आंकड़ा-

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...