जब टीम इंडिया से केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को एक टेलीविजन शो में महिलाओं के खिलाफ अनर्गल बातें करने के चक्कर में बाहर कर दिया था तब उन की जगह नए नवेले शुभमन गिल और विजय शंकर को मौका दिया था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मैच में जब शुभमन गिल ने मैदान पर एंट्री मारी थी तो उन के सामने कप्तान रोहित शर्मा खड़े थे जो अपना 200 वां वनडे मैच खेल रहे थे. भारत ने अपना पहला विकेट शिखर धवन के रूप में खो दिया था.
शुभमन गिल ने शुरुआत में जिस तरह से शौट खेले तो समझ आया कि यह खिलाड़ी तकनीक और तेवर का पक्का है और अगर इसे सही मौके मिले तो यह लंबी रेस का घोड़ा हो सकता है. पर आज भारत का दिन नहीं था और वह बुरी तरह हार गया. शुभमन गिल भी कोई खास करिश्मा नहीं कर पाए. वे 21 गेंदों में बस 9 रन ही बना पाए.
लेकिन अभी उन के सामने बहुत लंबा कैरियर पड़ा है और हमें याद रखना चाहिए कि अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर शुभमन गिल ने साल 2017 में पंजाब की तरफ से रणजी ट्रौफी में खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब बंगाल के खिलाफ गए एक मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी. इतना ही नहीं, भारत को साल 2018 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने में शुभम गिल ने अहम भूमिका निभाई. वे इस वर्ल्ड कप में 'मैन औफ द टूर्नामेंट' भी चुने गए थे.
साल 1999 में पंजाब के फाजिल्का में जन्मे शुभमन गिल की बचपन से ही इस खेल में दिलचस्पी थी, जिसे उन के पिता लखविंदर सिंह ने सही समय पर पहचान लिया था.
साथ ही मिलेगी ये खास सौगात
- 5000 से ज्यादा फैमिली और रोमांस की कहानियां
- 2000 से ज्यादा क्राइम स्टोरीज
- 300 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
- 50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
- एक्सेस ऑफ ई-मैगजीन
- हेल्थ और ब्यूटी से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट
- समाज और राजनीति से जुड़ी समसामयिक खबरें