भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अंबाती रायडू इन दिनों फिर से चर्चा में है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक बुजुर्ग के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई करते नजर आ रहे हैं.

आरोप है कि टीम इंडिया की ओर से वनडे खेल चुके रायडू तेज गति से कार चला रहे थे. तभी सुबह सैर पर निकले कुछ वरिष्ठ नागरिकों को उनकी कार से धक्का लगा. विरोध जताने पर रायुडू अपनी काली रंग की कार से बाहर निकले और बुजुर्ग से हाथापाई करने पर उतर गए. वहां मौजूद लोगों ने बचाव कर मामले को शांत किया. हालांकि इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह वीडियो जारी किया है. एएनआई ने फिलहाल वीडियो की प्रमाणिकता का दावा नहीं किया है. वीडियो में अंबाती की गाड़ी दिख रही है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि बुजुर्ग ने क्रिकेटर की रैश ड्राइविंग का विरोध किया था. जिससे नाराज होकर अंबाती हाथापाई करने पर उतारू हो गये.

यह पहली बार नहीं है जब विवादों के साथ अंबाती का नाम जुड़ा है, इससे पहले भी वह अपने साथी क्रिकेटर के साथ भी उलझ चुके हैं. मई 2016 में आईपीएल के दौरान अंबाती रायुडू और हरभजन सिंह की भिड़ंत हो गई थी. खास बात यह है कि दोनों एक ही टीम (मुंबई इंडियंस) का हिस्सा हैं.

2005 में भी रणजी मैच के दौरान पिच पर रायडू की अर्जुन यादव नाम के एक क्रिकेटर ले लड़ाई हो गई थी. दोनों के बीच यह लड़ाई आंध्र प्रदेश में हुई थी. अर्जुन आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शिवपाल यादव के बेटे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...