भारत ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में 168 रनों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 4-0 से बढ़त दर्ज कर ली है. मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 375 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 42.4 ओवरों में 207 रनों पर औलआउट हो गई. इस तरह से टीम इंडिया ने एक आसान जीत दर्ज कर ली.

भारतीय टीम की ओर से जीत के हीरो विराट कोहली रहे. उन्होंने 96 गेंदों में 131 रन बनाए जिसमें 17 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनके अलावा रोहित शर्मा ने 88 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के मारे.

इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 219 रनों की साझेदारी निभाई. गौर करने वाली बात है कि यह टीम इंडिया की ओर से वनडे में निभाई गई 399वीं शतकीय साझेदारी थी.

भले ही श्रीलंकाई टीम यह मैच हार गई लेकिन उसके नाम भी कई रिकार्ड दर्ज हुए. तो आईए जानते हैं चौथे वनडे में दोनों टीमों द्वारा बनाए गए रिकार्ड्स.

धोनी का 300वां वनडे इंटरनैशनल

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर का 300वां वनडे मैच खेला. ऐसा करने वाले वह भारत के छठे खिलाड़ी हैं.

सबसे ज्यादा बार नौटआउट

धोनी ने इस मैच में नौटआउट रहकर विश्व में सबसे ज्यादा वनडे में नाबाद रहने का रिकार्ड अपने नाम किया. धोनी 73 बार नाबाद रहे हैं, उन्होंने 72 बार नाबाद रहे श्रीलंका के चामिंडा वास और दक्षिण अफ्रीका के शौन पोलाक को पीछे छोड़ा.

2017 में सबसे ज्यादा रन (वनडे) बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली 2017 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. विराट ने रनों के मामले में दक्षिण अफ्रीका कप्तान डु प्लेसिस को पीछे छोड़ दिया.

सहवाग को पीछे छोड़ विराट ने बनाया रिकार्ड

मैन औफ द मैच बनते ही उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया. दरअसल विराट कोहली वनडे में 24वीं बार मैन औफ द मैच चुने गए जबकि सहवाग को ये अवार्ड 23 बार मिला था. वनडे में सबसे ज्यादा मैन औफ द मैच अवार्ड जीतने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 62 बार इस खिताब को जीता है.

मलिंगा का 300वां विकेट

श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने अपने वनडे करियर का 300वां विकेट लिया. मलिंगा ने भारत के कप्तान विराट कोहली को 131 रन पर आउट किया.

घर में सबसे बड़ी हार

168 रन के अंतर से हारने के बाद यह श्रीलंका की अपने घर में हुई सबसे बड़ी हार है.

श्रीलंका में सबसे बड़ी जीत

चौथे वनडे में मिली हार श्रीलंका की सबसे बड़ी हार है, जबकि टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ उसके सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत है.

शतकीय साझेदारी निभाने के मामले में भी बनाया रिकार्ड

धोनी और पांडे के बीच पांचवें विकेट के लिए निभाई गई शतकीय साझेदारी भारत की ओर से वनडे क्रिकेट के इतिहास में निभाई गई 400वीं साझेदारी है. इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में 400 साझेदारी का आंकड़ा छूने वाली टीम इंडिया दुनिया की पहली टीम बन गई है.

भारत की ओर से वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड 331 है जो सचिन तेंदुलकर-राहिल द्रविड़ की जोड़ी ने साल 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. वहीं दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाने का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के नाम है वे 366 शतकीय साझेदारी निभा चुके हैं.

100वीं, 200वीं, 300वीं और 400वीं साझेदारी निभाने वाली जोड़ियां

भारत की ओर से 100वीं शतकीय साझेदारी सचिन तेंदुलकर-मोहम्मद अजहरुद्दीन की जोड़ी ने निभाई थी, 200वीं शतकीय साझेदारी सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली की जोड़ी ने, 300वीं शतकीय साझेदारी गौतम गंभीर-विराट कोहली की जोड़ी ने और 400वीं शतकीय साझेदारी मनीष पांडे-एमएस धोनी की जोड़ी ने निभाई है.

सबसे ज्यादा शतकीय पारी बनाने वाली जोड़ी

गौर करने वली बात है कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी बनाने का रिकार्ड भारत की सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली की जोड़ी के नाम है. दोनों ने आपस में 26 शतकीय साझेदारियां निभाई हैं.

श्रीलंका को करना होगा वर्ल्ड कप के लिए केवालीफाई

भारत के हाथों चौथे वनडे मैच में मिली हार के बाद श्रीलंका के लिए एक और बुरी खबर है. इस हार से श्रीलंका को 2019 में होने वाले आईसीसी विश्व कप में सीधे उसके सीधे क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. श्रीलंका को विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज में कम से कम दो मैच जीतने थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई और 0-4 से पीछे है.

विश्व कप में इस साल 30 सितंबर तक मेजबान इंग्लैंड के अलावा आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष सात टीमों को सीधे क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा जबकि बाकी टीमों को क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट खेलना होगा. हालांकि श्रीलंका की सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीद पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है.

वेस्टइंडीज की हार पर निर्भर श्रीलंकाई टीम

आईसीसी के बयान के मुताबिक, भारत से 0-4 से पिछड़ने के बाद श्रीलंका को अब वेस्टइंडीज की आगामी सीरीज में उसकी कम से कम एक हार पर निर्भर होना पड़ेगा, अगर ऐसा होता है तो श्रीलंका को विश्व कप में सीधे एंट्री मिल सकती है.

अगर श्रीलंका भारत के खिलाफ होने वाले आखिरी मैच में जीत हासिल कर लेता है तो उसके 88 अंक हो जाएंगे, हालांकि यह क्वालीफिकेशन के लिए पर्याप्त नहीं होंगे. विंडीज के पास श्रीलंका से आगे निकलने का मौका है. अगर वह आने वाले अपने छह मैचों में जीत हासिल कर लेती है तो वह भी 88 अंकों पर पहुंच जाएगी. ऐसे में वह दशमलव अंकों के आधार पर श्रीलंका पर बढ़त लेने में सफल हो जाएगी.

किस टीम से होगा वेस्टइंडीज का मुकाबला

वेस्टइंडीज को 13 सितंबर को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 19 से 29 सितंबर के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. अगर श्रीलंका भारत के खिलाफ 5-0 से हारता है तो विंडीज को विश्व कप में सीधे प्रवेश के लिए आयरलैंड को मात देनी होगी और इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमाना होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...