भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच 168 रनों से जीत लिया. भारत ने सीरीज में 4-0 से बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 375 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. भारत की तरफ से रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए 219 रनों की साझेदारी निभाई.

मैच के बाद उप कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई टीवी के लिए कप्तान कोहली का इंटरव्यू लिया. रोहित शर्मा ने कोहली से पूछा कि आपकी कप्तानी में टीम लगातार जीत रही है इसके पीछे क्या कारण है तो कोहली ने कहा, "खिलाड़ियों के अंदर अच्छा प्रदर्शन करने की जो भूख है, उसी की वजह से हम जीत हासिल कर रहे हैं. एक-दो मैच में अच्छा खेलने के बाद भी वह रुकते नहीं हैं और आगे के मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं. इससे मेरा काम काफी आसान हो जाता है. मैं केवल फील्ड लगाता हूं, बाकी सब खिलाड़ी ही करते हैं."

रोहित ने फिर कोहली से पूछा कि आपको मेरे साथ खेलकर कैसा लगा तो कोहली कहते हैं कि रोहित के साथ खेलते समय बहुत ही मजा आता है. हम बल्लेबाजी का मजा ले रहे थे और स्कोरबोर्ड पर ध्यान नहीं दे रहे थे. हमने साथ में कई बड़ी साझेदारियां बनाई हैं और ये भी उनमें से एक थी.

कोहली का कहना है कि आज टीम जिस भी मुकाम पर है उसमें खिलाड़ियों के साथ साथ सपोर्ट स्टाफ का भी बड़ा योगदान है. करीब साढ़े तीन मिनट के इस इंटरव्यू में रोहित शर्मा कोहली से खूब सवाल जवाब करते हैं. आप भी देखें ये वीडियो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...