विश्व इतिहास का सबसे भयावह महामारी का खिताब लेने वाला को रोना बीमारी थमने का नाम नहीं ले रहा है . वायरस से आम और खास कोई नहीं बचा। आम इंसान हो या हॉलिवुड एक्टर, यहां तक कि बड़े से बड़े राजनीतिज्ञों को भी इसने अपनी गिरफ्त में लिया है.आईये जानते है :- विश्व में कोरोना ने कैसे हलचल मचा कर रखा है । 20 ऐसे देशों की बात करे जहां कोरोना का संक्रमण अधिक है.
- उनमें पहले साथ पर उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में स्थित संयुक्त राष्ट्र अमेरिका आता है यह संक्रमण मरीजों की संख्या 10 लाख 70 हजार के करीब पहुंच गया है. यहां सबसे अधिक लोग इस बीमारी से मरे है , 62 हजार से अधिक लोगों का अभी तक मौत हो चुका है.
- दूसरे नंबर पर यूरोप महाद्वीप का स्पेन है , यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 37 हजार के करीब पहुंच गया है , जबकि 24 हजार 300 से अधिक लोग की मौत हो चुकी है.
- तीसरे नंबर पर यूरोप का रोमन साम्राज्य का देश इटली है. यहां संकरण ने अपने चपेट में अभी तक 2 लाख ,60 हजार तक लोगो को संक्रमित किया है .वहीं 27 हजार 600 से अधिक लोगों का मौत संक्रमण के कारण हुआ है .
- चौथे नंबर पर अपने यूरोप महाद्वीप का फैशन का देश फ्रांस है , यहां अभी तक 1 लाख 66 हजार 400 संक्रमित मरीज हो गए है , जबकि 24 हजार से अधिक लोगों का मौत हो चुका है .
- पांचवे नंबर पर 1 लाख 65 हजार से अधिक संक्रमित व्यक्ति के साथ यूनाइटेड किंगडम 1 लाख 65 हजार से अधिक लोगों को संक्रमण हुआ है , अभी तक यहां 26 हजार से अधिक लोगों का मौत हुआ .
- छठा देश है यूरोप महाद्वीप का जर्मनी यहां संक्रमण से 1 लाख 61 हजार लोग संक्रमित है . वहीं 6 हजार 500 लोगो का मौत इस बीमारी से हो गया .
- सातवां देश है एशिया का तुर्की यहां 1 लाख 17 हजार लोगों को अभी तक संक्रमण हो चुका है , वहीं 3 हजार 100 लोगो की मौत हो चुका है .
- आठवां देश है , दुनिया का सबसे बड़ा देश एशिया महाद्वीप और यूरोप महाद्वीप में फैला देश रूस . यहां संक्रमित व्यक्ति की संख्या 1 लाख पहुंच चुकी है , वहीं करीबन 1 हजार लोगों का मौत हो चुका है .
- नौवां देश है एशिया महाद्वीप में स्थित ईरान , यहां अभी तक 93 हजार 700 लोगो को को रोना संक्रमण हो चुका है वहीं 6 हजार के करीब लोगो का मौत संक्रमण कर कारण हुआ है.
ये भी पढ़ें-बातचीत ‘‘पुलिस ने दंगाइयों जैसा व्यवहार किया’’
10.कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों में दसवें नंबर पर एशिया का ईरान देश है .यहां 93 हजार 600 लोग कोरो ना से संक्रमित है , वहीं 6 हजार से अधिक लोगों का मौत इससे हो चुका है .
- इस सूची में ग्याहरे वे नंबर पर एशिया महाद्वीप का चीन है , यही से यह महामारी पूरे विश्व में फैली . अभी तक यहां लोगो को 82 हजार 800 लोगो को संक्रमण हुआ , जबकि 4 हजार 600 के करीब लोग मारे गए .
- दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का देश ब्राजील इस सूची में बारहवें नंबर पर है . यहां अभी तक 79 हजार 700 से अधिक लोगों को संकरण हो चुका है , वहीं 5 हजार 500 से अधिक लोगों का मौत हो चुका है .
- उत्तरी अमेरिका महाद्वीप का देश कनाडा इस सूची में तेरहवां स्थान पर है , यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 51 हजार 500 पहुंच चुका है , वहीं 3 हजार से अधिक लोगो का मौत हो चुका है .
- चौदहवीं नंबर पर यूरोप महाद्वीप का देश बेल्जियम है .यहां अभी तक संक्रमित मरीजों की संख्या 48 हजार पहुंच चुका है , वहीं 7 हजार से अधिक लोगों का मौत इस बीमारी के कारण हुआ है .
- पंद्रहवीं नंबर पर है, यूरोप का देश नीदरलैंड , यहां अभी तक 38 हजार 800 से अधिक लोगों को संक्रमण हो चुका है , 4 हजार 700 से अधिक लोगो का मौत इससे हो चुका है.
- 16.उत्तरी अमेरिका महाद्वीप का पेरू इस सूची में सोलहवीं नंबर पर है.यहां अभी तक 34 हजार से अधिक लोगो को को रोना संक्रमण हो चुका है , वहीं 900 से अधिक लोगो का मौत इस संकरण से हो चुका है.
- ये भी पढ़ें-#lockdown : सबको साथ मिलकर कोरोना को हराना होगा
- हिंदमहासगार के तट पर एशिया महाद्वीप में स्थित अपना देश भारत , इस सूची में सत्रहवी नंबर पर है. अभी तक यहां कुल 33 हजार 500 से अधिक संक्रमित मरीज हो चुके है , वहीं 1 हजार 100 से अधिक लोगो का मौत हो चुका है.
- आठारहवी नंबर पर है, यूरोप महाद्वीप का देश स्विटजलैंड ,यहां अभी तक 29 हजार 600 लोगो को संक्रमण हो चुका है , वहीं 1 हजार 700 से अधिक लोगो का जान इस बीमारी से जा चुका है .
- उन्नीसवा स्थान पर है , उत्तरी अमेरिका महाद्वीप का देश इक्वाडोर ,यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हजार 800 पहुंच चुका है , अभी तक 800 से अधिक लोगो का मौत इस बीमारी से हो चुका है.
- बीसवा स्थान पर है , यूरोप महाद्वीप देश पुर्तगाल ,यहां अभी तक 24 हजार 500 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है , वहीं करीबन 1000 से अधिक लोगो का मौत इस संक्रमण से हो चुका है .
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और