हरियाणा के यमुनानगर में 16 दिसंबर 2023 को घर में जादू टोना की बात कह कर 5 लोगों ने तांत्रिक क्रिया के नाम पर शालू नाम की महिला से 25 लाख रुपए हड़प लिए और फिर फोन उठाना भी बंद कर दिया. तब शालू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
दरअसल शालू नशा मुक्ति अभियान प्रयास इंडिया की टीम लीडर है. तालिम भी उन की टीम में काम करता था. वह उसे बहन कहता था. सितंबर 2022 में एक्सीडेंट में शालू को चोट लग गई थी. जिस के बाद आरोपी तालिम अपने 4 रिश्तेदारों के साथ उस के घर मिलने के लिए आया था.
इस दौरान तालिम ने साथ आए रिश्तेदार सलमान के लिए कहा कि वह तांत्रिक का कार्य करता है. यदि घर में कोई परेशानी है तो वह दूर कर सकता है. उस की बातों में आ कर शालू ने बताया कि बेटा बीमार रहता है और अब उसे भी चोट लग गई है. इस पर सलमान ने उस के घर के कोनेकोने में देखा और कहा कि किसी ने जादू टोना किया हुआ है. यदि इस से जल्द मुक्ति नहीं मिली तो बर्बाद कर देगा.
आरोपियों ने उस के घर कुछ तंत्रमंत्र किए और ताबीज भी जलाए. फिर इलायची पढ़ कर दूध व चाय में उबाल कर पीने को दिया. तांत्रिक क्रिया करने के नाम पर उस से डेढ़ लाख रुपए ले लिए. आरोपी नफीसा उस के घर पर रोजाना सुबह आती और तंत्र क्रिया कर शाम को वापस चली जाती. नफीसा उसे कभी घर में खून के छींटे तो कभी लाल कपड़े में सिंदूर दिखाती. इस तरह घर में भूतप्रेत होने की बात कह कर उसे झांसे में लिए रहे.