अब से तीन साल पहले नोट बंदी के 8 दिन बाद सोनम गुप्ता नाम की एक काल्पनिक युवती सोनम गुप्ता खूब सुर्खियों में रही थी. किसी अनाम नोट बंदी पीड़ित द्वारा गढ़े इस किरदार और कहानी ने लोगों का नोट बंदी का दुख कम करने में अहम रोल निभाया था . सोनम गुप्ता को लेकर तरह तरह के किस्से कहानी कुछ इस तरह सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे कि लोग भूल गए थे कि मोदी जी के एक सनक भरे फैसले ने उन्हें सड़क पर ला खड़ा कर दिया है.
सोनम गुप्ता कौन थी यह किसी को नहीं मालूम लेकिन उसकी बेवफाई ने हिंदुस्तानी प्रेमियों को अपनी भड़ास निकालने का मौका जरूर दे दिया था. सबसे पहले सोनम तब चर्चा में आई थी जब 2 हजार रुपए का एक नोट वायरल हुआ था जिस पर लिखा था, सोनम गुप्ता बेवफा है. बस फिर क्या था सोनम को लेकर तरह तरह की अफवाहों का दौर शुरू हो गया. फिर इस तरह के कई नोट वायरल हुए जिन पर सोनम गुप्ता बेवफा है लिखा था .
फिर किसी कहानीकार ने एक कहानी भी गढ़ दी जिसके मुताबिक सोनम गुप्ता अलीगढ़ के एक व्यापारी की बेटी थी. सोनम अपने पड़ोस में रहने बाले शर्मा जी के बेटे से प्यार करती थी जो कि इनकम टेक्स विभाग में कार्यरत थे. सोनम और उसका प्रेमी शादी करना चाहते थे लेकिन रूढ़िवादी गुप्ता जी गैर जात में लड़की व्याहने तैयार नहीं थे. बेटे की जिद देखकर शर्मा जी ने गुप्ता जी के घर जाकर शादी का प्रस्ताव रखा पर गुप्ता जी ने तैयार नहीं होना सो नहीं हुए.