सेक्सोफोन का जिस तरह फिल्मों में उपयोग हुआ और संगीत की तान गूंज उठी तो जनता जनार्दन  उसकी दीवानी हो गई फिल्मी दुनिया के महान संगीतकार सचिन देव बर्मन यानी एसडी बर्मन ने सेक्सोफोन का अपने संगीत में अनेक  फिल्म मे उपयोग किया और लोगों ने उसका लोहा माना. इन छत्तीसगढ़ में शहर दर शहर सैक्सोफोन के विराट कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिसके पीछे पत्रकार राजकुमार सोनी का अहम योगदान है. सबसे बड़ी बात यह है कि राजधानी रायपुर एवं दुर्ग के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं उपस्थित होकर सेक्सोफोन की स्वर लहरियों का आनंद लेने से नहीं चूके. प्रस्तुत है सेक्सोफोन की अजब गजब कहानियों से बुनी हुई एक रिपोर्ट-

सेक्सोफोन की दुनिया यूं ही मुरीद नहीं है. इस  मदहोश करने वाले वाद्ययंत्र में दुनिया के बड़े से बड़े तानाशाह की हुकूमत को चुनौती देने की ताकत शायद  आज भी  बरकरार है. अगर आप यह जानने के इच्छुक है कि यह हिम्मत और ताकत इस जिद्दी वाद्ययंत्र को बजाने वालों ने कैसे जुटाई थी तो  आगामी  रविवार 13 अक्टूबर 2019 की शाम ठीक साढ़े पांच बजे कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में आप इस आयोजन के साक्षी अवश्य बनिए. यहां यह बताना जरूरी है कि यह साज़ एक साथ कई एक्सप्रेशन की ताकत रखता है. इसके स्वर में कोमलता, उत्तेजना, उन्मुक्तता, जुनून और स्व्छंदता है...तो आंसू, उदासी और विद्रोह का जबरदस्त तेज भी मौजूद है.अपना मोर्चा डौट कौम और संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित सेक्सोफोन की दुनिया कार्यक्रम इसके पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो चुका है और जबरदस्त ढंग से सफल भी रहा है. इस कार्यक्रम की अब गूंज विदेशों तक जा पहुंची है. इस बार भिलाई में होने वाले खास आयोजन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल होंगे. सेक्सोफोनिस्ट विजेंद्र धवनकर पिंटू, लीलेश कुमार और सुनील कुमार जानदार और शानदार गीतों की धुन पर धमाल मचाएंगे.फिल्म समीक्षक अनिल चौबे पर्दे पर छोटी-छोटी क्लिपिंग के जरिए यह जानकारी देंगे कि फिल्मों में सेक्सोफोन की उपयोगिता क्यों और किसलिए है ?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...