फैशन की दुनिया में फ्रांस पूरे विश्व की अगुआई करता है. लेकिन फ्रैंच सरकार ने हाल ही में एक ऐसा फैसला किया, जिस के कारण अब जल्द ही फैशन की दुनिया में खूबसूरती के पैमाने बदल जाएंगे. दरअसल, फ्रांस में साइज जीरो मौडल और मौडलिंग पर प्रतिबंध लग गया. फैशन और खूबसूरती को केंद्र में रख कर दुनिया में चलने वाले उद्योग के लिए अपनेआप में यह बहुत बड़ा फैसला है. हालांकि इस से पहले 2006 में इटली और स्पेन में और 2013 में इसराईल में भी साइज जीरो पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है. लंदन फैशन वीक में साइज जीरो ले कर जीरो टौलरैंस की चर्चा हुई थी. लेकिन इस पर चर्चा आम नहीं हुई. अब जब फ्रांस ने यह फैसला किया है तो हर तरफ चर्चा हो रही है. इस की वजह यह है कि फ्रांस या कहें पैरिस ही फैशन का पैमाना तय करता रहा है. इसी कारण दुनिया की फैशन इंडस्ट्री एक हद तक इस से स्तब्ध भी है.

दरअसल, प्रतिबंध लगाते हुए फ्रांस की सरकार ने संसद में इस सिलसिले में एक बिल भी पास किया है, जिस में सरकार की ओर से कहा गया है कि जिन मौडल्स का बीएमआई यानी बौडी मास इंडैक्स एक तय पैमाने से कम है, उन के जरीए अपने उत्पाद का प्रचार नहीं किया जा सकेगा और न ही उन्हें फैशन शो का हिस्सा बनाया जा सकता. इस संबंध में हाल ही के दिनों में फ्रांस सरकार ने अपनी संसद में एक कानून भी पास किया है. इस कानून का उल्लंघन होने पर 6 महीने तक की सजा का प्रावधान किया गया है. इतना ही नहीं सजा के साथसाथ 75 हजार यूरो यानी लगभग क्व50 लाख तक जुर्माना भी हो सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...