पशु विशेषज्ञ अक्सर जंगल में किसी जानवर को छोड़ते वक्त या जंगली जानवरों का इलाज करने के बाद उनके गले में एक कैमरायुक्त पट्टा बांध देते हैं ताकि उनको हर वक्त मौनीटर किया जा सके. वे कहां हैं, किस हाल में हैं इसका पता लगाने के लिए पशु विशेषज्ञ इस तकनीक का बखूबी इस्तेमाल करते हैं. मगर अब ऐसी ही एक तकनीक लखनऊ नगर निगम के कर्मचारियों के लिए बड़ा सिरदर्द बन गयी है. सरकार ने उनके गले में पट्टा तो नहीं बांधा है, मगर उन्हें एक स्मार्ट घड़ी पहनने को दी है.
नगर निगम ने ठेके पर लगाये जाने वाले सफाई कर्मचारियों को दुरुस्त करने के लिए एक स्मार्ट घड़ी का इस्तेमाल करना अनिवार्य कर दिया है. अब हर सफाई कर्मचारी को स्मार्ट घड़ी ड्यूटी के वक्त अपनी कलाई पर बांधकर रखनी होगी. इस स्मार्ट घड़ी ने जहां उनकी मुसीबत बढ़ा दी है, वहीं इसके इस्तेमाल से नगर निगम में सालों से चली आ रही पैसों की बंदरबांट और घोटालों का खुलासा भी हुआ है. नगर निगम को हर साल करीब 30 करोड़ रुपये की चपत लग रही थी.
एक अप्रैल से नगर निगम की ओर से यह नई व्यवस्था लागू कर दी गयी है. अब सारे कर्मचारियों को ड्यूटी पर आते ही ये घड़ी कलाई पर बांधनी होती है जिससे उनकी अटेंडेंस, नौकरी करने की जगह और कितनी देर तक काम किया यह तमाम बातें पता चलती हैं. अगर कोई कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आया है या फिर अपने क्षेत्र से बाहर है तो यह स्मार्ट घड़ी इसकी भी जानकारी देती है. इस नई व्यवस्था से नगर निगम के कर्मचारियों में हडकम्प मचा हुआ है क्योंकि अभी तक ज्यादातर सफाई कर्मचारी निगम में हाजिरी लगाने के बाद गायब हो जाते थे. सड़कें गन्दगी से पटी रहती थीं और सफाई कर्मचारी का कुछ अता-पता नहीं होता था. अब स्मार्ट घड़ी के जरिये इन नकारा कर्मचारियों पर नकेल कसी जाएगी. वहीं स्मार्ट घड़ी से यह भी पता चला है कि सरकारी वेतन पाने वाले लगभग आधे कर्मचारी असल में हैं ही नहीं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन