शिक्षिका से राजनेता बनीं के.के. शैलजा का डंका आज पूरी दुनिया में बज रहा है. कोरोना काल में इन मंत्री की चपलता को ले कर पहले भी कई अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थाओं में के.के. शेलेजा कि प्रशंसा चलती रहीं थी किन्तु इस बार वर्ल्ड फेमस ब्रिटिश मेगेजीन प्रोस्पेक्ट ने स्वास्थ्य मंत्री को कोविड एरा में दुनिया की सर्वोच्च विचारक बता दिया.

इस खबर ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है. केरल की हेल्थ मिनिस्टर माननीय के. के. शैलजा को कोविड 19 के संकट की सब से बड़ी थिंक टेंकर के तौर पर पहला स्थान मिला है. इंग्लेंड की वर्ल्ड फैमश मैगेजीन प्रोस्पेक्ट ने कोरोना काल के टॉप 50 विचारकों के नामों की लिस्ट जारी की है. भारत के लिए ख़ुशी की बात यह कि इस में के. के. शैलजा को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है.

ये भी पढ़ें- एकाकी महिला के लिए गाली है करवाचौथ

ब्रिटिश मैगेजीन ‘प्रोस्पेक्ट’ ने यह लिस्ट को कोरोना काल में पूरी दुनिया के थिंक टेंकरों के विचारों के आधार पर बनाई, जिस के लिए सर्वे भी किए गई. कहा जा रहा है कि 20,000 मत पब्लिक बैलट पर इस लिस्ट को बनाने के लिए लिए गए. जिस में दुनिया भर के 50 उच्च अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री, दार्शनिकों, लेखकों, वैज्ञानिकों और बुध्हिजीवियों को सेलेक्ट किया गया.

इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारत में केरल की हेल्थ मिनिस्टर के.के शैलजा रहीं. उन के बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमन्त्री जेसिका अर्डरन दुसरे स्थान पर रहीं. मैगेजीन ने के.के शैलजा की उपलब्धियों को याद करते हुए लिखा कि उन्होंने सही समय पर सही फैसले लिए. के.के. शैलजा के लिए लिखा गया,

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...