करीब 2500 लड़कियों को सैक्स पार्टनर बना चुका अपने जमाने का नंबर वन टेनिस प्लेयर नसतासे रोमांस का भी धुआंधार प्लेयर था. महिला खिलाड़ी को टेनिस कोर्ट में छेड़ने के कारण उस के खेलने पर पाबंदी भी लगी थी. वैसे लड़कियां भी उस से सैक्स संबंध बनाने को बेताब रहती थीं.

रंगीनमिजाजी के किस्से पूरी दुनिया में भरे पड़े हैं. इन में ह्यूज मारस्टन हेफनगर का नाम पहले नंबर पर लिया जाता है.

जिन्होंने 60-70 के दशक में अमेरिका में मर्दों के लाइफस्टाल और एंटरटेनमेंट की मैगजीन निकाल कर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था.

नवोदित मौडलों का न्यूड फोटो सेशन करवाना और उन्हें मैगजीन में प्रमुखता से छापे जाने के कारण ही उस की काफी लोकप्रियता थी. नई मौडलें तो उस के कवर पर अपनी न्यूड फोटो छपवाने के लिए लालायित रहती थीं तो मौडलों के साथ रातें रंगीन करने में हेफनगर का कोई जवाब नहीं था. सैक्स का भरपूर मजा उस ने 91 साल की उम्र तक उठाया था.

उस की तरह ही किसी रंगमिजाज व्यक्ति का नाम लिया जा सकता है तो वह है रोमानिया के रहने वाला और ओपन टेनिस का एक महान खिलाड़ी इली नसतासे. आज की पीढ़ी भले ही उस खिलाड़ी को नहीं जानती है, लेकिन वह दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी रहा है.

नसतासे ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में अपनी रंगीनमिजाजी का खुलासा कर सब को चौंका दिया. हैरानी में डालने वाली बात बताते हुए स्वीकारा कि अनगिनत लड़कियां उस का सैक्स पार्टनर बनीं, जिन की संख्या ढाई हजार तक भी हो सकती हैं. उसे सैक्स की ऐसी भूख थी कि हर रात 2 पार्टनर की जरूरत होती थी.

इस की जानकारी लोगों को नसतासे की आटोबायोग्राफी से मिली. किताब में लिखी गई उन की निजी जिंदगी के अनुसार जितना लगाव नसतासे को खेल से था, उतना ही उस के मन में लड़कियों की चाहत बनी रहती थी.

यही नहीं, लड़कियां भी नसतासे को बेहद पसंद करती थीं और सैक्स पार्टनर बनने को बेचैन  रहती थीं. अधिक से अधिक युवतियों से रोमांस और प्यार को नसतासे भी गलत नहीं मानते थे.

यह कहना गलत नहीं होगा कि एक तरफ इली नसतासे की टेनिस के प्रति दीवानगी थी तो महिलाएं उस की मर्दानगी की दीवानी बनी हुई थीं. उन्हीं दिनों प्लेबौय नाइट एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल की भी धूम हुआ करती थी.

इस तरह की लाइफ जीने के लिए मशहूर नसतासे ने अपने जीवन के अंतिम दौर में आटोबायोग्राफी के माध्यम से सैक्स लाइफ का खुलासा किया है. इस दावे के चलते उस की आटोबायोग्राफी की बिक्री भी जबरदस्त हुई.

हालांकि बताया जाता है कि आटोबायोग्राफी में उस के सैक्स संबंध की बातें कुछ अधिक ही बढ़ाचढ़ा कर लिखी गई थीं और महिलाओं की संख्या को काफी बढ़ाचढ़ा कर कथित तौर पर 2500 बताया गया था. इस बारे में पिछले दिनों जब नसतासे से पत्नी और दूसरी गर्लफ्रैंड से सैक्स संबंध के सही आंकड़े पूछे गए तब उस ने एक मजेदार जवाब दिया कि उन की सही संख्या उसे नहीं मालूम.

खेल के दौरान लड़कियां खुद आती थीं

नसतासे ने कहा था कि वह नहीं जानता कि उस के सैक्स पार्टनर की संख्या कितनी रही होगी, लेकिन इतना जरूर है कि हर रात 2 पार्टनर की चाहत होती रही है. साथ ही उस का यह भी कहना था कि सैक्स पार्टनर की संख्या 500-600 हो सकती है, आंकड़े को ले कर उन्हें कोई फर्क पड़ने वाला नहीं. कारण, इस से कोई मैडल नहीं मिलता है.

हां, इतना जरूर है कि खेल के दौरान भी लड़कियों के औफर मिलते थे, जिसे वह मना कर दिया करता था. फिर भी उस की दीवानी लड़कियां उस के पीछे लगी रहती थीं. कई बार जब खेल से कुछ समय पहले तक सैक्स करता था, तब उसे काफी थकान महसूस हुआ करती थी.

इस बारे में नसतासे ने बताया कि कभीकभी बहुत थक जाता था, क्योंकि टेनिस भी खेलना होता था. इस कारण कइयों को इस के लिए मना कर दिया करता था. नसतासे प्लेबौय की तरह अपना जीवन जीने के लिए मशहूर रहा है. इस कारण ही पुरुषों की एक पत्रिका ने अपने लिविंग सैक्स की लिस्ट में नसतासे को छठें स्थान पर रखा था.

नसतासे के बारे में जिन दिनों इस की चर्चा सुर्खियों में आई थी, तब वह तीसरी शादी करने जा रहा था.

रोमानिया की मौडल अमालिया टीओडोसेस्कु उस की तीसरी पत्नी बनने वाली थी. उस की पहली बार मुलाकात साल 2004 में हुई थी. नसतासे की इस रंगीनमिजाजी के बारे में जानते हुए भी उस ने उस से शादी की थी. उस के ढाई हजार लड़कियों के दावे को ले कर अमालिया ने कहा था कि वह इस बात से खुश है कि उन्होंने ऐसे शख्स को जीता है.

हालांकि शादी के 6 साल बाद ही दोनों साल 2010 में अलग हो गए थे. इस के 3 साल बाद 2013 में नसतासे ने रोमानिया की फैशन मौडल ब्रिगिट एसफैट से शादी कर ली थी. फिर साल 2018 में वे दोनों अलग हो गए थे.

इस के बाद साल 2019 में उस ने खुद से 30 साल छोटी लड़की आयोआना सिमियोन से शादी रचा ली थी. तब नसतासे की उम्र 73 साल की थी और यह उस की 5वीं शादी थी.

4 शादियां भी की थीं नसतासे ने

पूर्व विंबलडन टेनिस चैंपियन और 7 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता इली नसतासे ने इस शादी से सब को हैरान कर दिया था. नसतासे की पिछली 4 पत्नियों से 4 बेटियां और एक बेटा है. उस ने यह शादी रोमानिया के तटीय शहर कौंस्टेंटा में मामिया रिसौर्ट में रचाई थी. इस शादी में उस के करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. शादी में मेहमानों में पूर्व रोमानियाई फुटबालर 34 वर्षीय सिप्रियन मारिका और उन की पत्नी भी शामिल हुई थीं.

वैसे नसतासे और सिमियन की शादी पिछले साल अप्रैल में ही हो चुकी थी, लेकिन उस ने चर्च समारोह करने तक लोगों को इंतजार करने को कहा था. इस से पहले उस ने अपनी चौथी पत्नी स्फत को तलाक दे दिया था. उस के बाद सिमियन को डेट करना शुरू कर दिया था.

नसतासे का जन्म 19 जुलाई, 1946 को बुखारेस्ट, रोमानिया में हुआ था. उस की पहचान रोमानियाई टेनिस खिलाड़ी के रूप में रही है. वह डेविस कप खेलने के लिए जाना जाता है. वह एक मिलियन डालर राशि से अधिक खेल पुरस्कार पाने वाला पहला यूरोपीय खिलाड़ी था और नसतासे को 1973 में दुनिया में नंबर एक स्थान दिया गया था.

1966 से डेविस कप खिलाड़ी नसतासे ने 1969, 1971 और 1972 में लगभग अकेले दम पर रोमानिया को फाइनल में पहुंचाया, हालांकि हर बार संयुक्त राज्य अमेरिका जीतता रहा.

नसतासे के लिए सब से दिल दहला देने वाली हार 1972 में हुई, जब स्टैन स्मिथ द्वारा एकल में नसतासे को हराने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने डेविस कप को बरकरार रखा. सन 1969 में पेशेवर बनने वाले नसतासे ने अगले वर्ष एसोसिएशन औफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी) टूर पर कई खिताब जीते, जिस में फ्रैंच ओपन में युगल स्पर्धा भी शामिल थी. 1972 में यूएस ओपन में आर्थर ऐश को हरा कर नसतासे ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीत लिया.

1973 में नसतासे ने फ्रैंच ओपन में अपनी जीत के साथ अपना दूसरा और आखिर में एकल खिताब जीत लिया था. उस वर्ष उस ने विंबलडन में युगल स्पर्धा जीतने के लिए जिमी कोनर्स के साथ मिल कर काम किया. दोनों ने 1975 में यूएस ओपन में भी जीत हासिल की.

नसतासे को लगातार विश्व रेटिंग में उस के प्रमुख टूर्नामेंट रिकौर्ड की तुलना में बहुत अधिक स्थान मिलता रहा. इस तरह 1970 से 1977 तक शीर्ष 10 खिलाडि़यों में नसतासे की स्थिति बनी रही.

इस उपलब्धि ने नसतासे को अभिमानी बना दिया था. नतीजतन, औनकोर्ट उस के नखरे शुरू हो गए. यहां तक कि महिला खिलाडि़यों तक से बदतमीजी पर उतर आता था. इस कारण उसे एक बार अयोग्य ठहरा दिया गया था. यही नहीं उस पर जुरमाना लगाते हुए निलंबित भी कर दिया गया था.

इस के बावजूद नसतासे की पहचान एक तेज खिलाड़ी के तौर पर बनी रही. उस ने शानदार प्रदर्शन कर अपने करियर के दौरान एटीपी टूर पर 58 एकल खिताब जीते और 1991 में इंटरनैशनल टेनिस हाल औफ फेम में शामिल कर लिया गया. बाद में उस ने

एक आत्मकथा लिखी, जो 2004 में प्रकाशित हुई.

बहरहाल, पूर्व टेनिस स्टार इली नसतासे सेरेना विलियम्स के अजन्मे बच्चे के रंग के बारे में एक नस्लवादी मजाक करने के सिलसिले में जांच के दायरे में आ गया.

घटना के अनुसार, उस ने ग्रेट ब्रिटेन के कप्तान ऐनी केओथावोंग और खिलाड़ी जोहाना कोंटा को ‘कमबख्त कुतिया’ कह दिया था. उस के बाद हंगामा खड़ा हो गया. इस कारण उसे न केवल कोर्ट से बाहर निकाल दिया गया था, बल्कि रोमानिया के खिलाफ काररवाई हुई और उसे निलंबित कर दिया गया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...