मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, इसलिए वह एकदूसरे से अपने सुखदुख सा झा कर तनावमुक्त महसूस करता है. परिवार, समाज और सारी दुनिया आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना से ही चल रही है. कष्ट या संकट किसी पर भी आ सकते हैं. ऐसे समय में सहायता की जरूरत होती है. सहायता मिल जाने से कष्ट दूर न सही पर कम जरूर हो जाते हैं. इसलिए जीवन में सहायता का बहुत बड़ा महत्त्व है.

ऐसी बातें हम सुनतेदेखते तो बहुत हैं लेकिन इस का असली अर्थ हम तभी सम झ पाएंगे जब खुद किसी की मदद कर के देखेंगे. ऐसा कर के हम दूसरों की नजरों में ही नहीं, अपनी नजरों में भी काफी ऊंचे उठ सकते हैं और खुद का सम्मान पहले से कहीं अधिक कर सकते हैं.

मदद के बहाने सोशल सर्कल बनेगा

मदद करने के बहाने ही सही कई लोगों से जानपहचान तो बढ़ेगी ही. इस से लोग आप को जानेंगे और आप का एक अच्छा सोशल सर्कल बनेगा जोकि हर तरह से आप के लिए फायदेमंद होगा. इस से आप का टाइम भी पास होगा और नए लोगों से मिल कर उन के विचार जान कर आप को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलेगी. जिन लोगों के परिवारों में से कोई चला गया उन्हें किसी के भावनात्मक सहयोग की भी आवश्यकता है और आर्थिक सहयोग की भी. वे दूसरों की सहायता ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नशे का कारोबार, युवाओं की चिंता

हैल्पफुल नेचर को सभी पसंद करते हैं

जो व्यक्ति हमेशा बिन बुलाए सब की मदद के लिए तैयार रहता है उस की पहचान खुदबखुद बन जाती है. वह अपने लिए किसी परिचय का मुहताज नहीं होता. बिना बोले ही सब को पता चल जाता है कि पड़ोस में रहने वाली वह महिला सब की मदद करती है और ऐसी महिला से हर कोई दोस्ती करना चाहता है ताकि उन से कुछ अच्छी बातें सीखी जा सकें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...