कोरोना इस काल में लोगों की जान  हलक में अटकी  है. कई लोग अस्पताल के बेड पर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.जो ठीक भी हैं तो उनके चारों तरफ कोरोना का खतरा मंडरा रहा है ....लेकिन साथ ही इससे सबसे ज्यादा असर बच्चों की पढ़ाई पर हो रहा है.कोरोना की खतरनाक लहर के बीच कई तरह के एग्जाम कैंसल हो गए. बोर्ड एग्जाम भी कैंसिल हो गए.बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.ऑनलाइन पढ़ाई भले ही समय की मांग हो लेकिन फिर भी जितना बच्चे स्कूल जाकर सीखते हैं , जो एक्टिविटी उन्हें स्कूल में करने को मिलती है वो घर पर तो बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है.

इतना ही नहीं साथ ही कॉलेज बंद हो गए और उनके एग्जाम भी कैंसिल हो गए. कहां वैक्सीन आने के बाद लग रहा था कि अब सब कुछ सामान्य हो जाएगा और स्कूल -कॉलेज भी धीरे-धीरे खुलने लगेंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. उल्टा कोरोना वापस से आ गया और इस बार कुछ ज्यादा ही तेजी  के साथ फैल रहा है. इन सब के बीच में पढ़ाई  और वक्त दोनों का ही नुकसान हो रहा है.

ये भी पढ़ें- बेहाल लखनऊ: ना लकड़ी, ना ऑक्सीजन

कोरोना के कोहराम के बीच सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी गईं. कई राज्यों ने बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी. जेईई मेन्स की भी परीक्षा टल गई लेकन एनडीए की परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया . हालांकि वहीं इसके उलट भारी कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी में एनडीए की परीक्षाएँ करायी जा रही हैं. लखनऊ के अमीनाबाद में आज नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र पहुंचे थे .वीकेंड लॉकडाउन की वजह से छात्र अपने साधन से लखनऊ पहुंचे.  जिससे इन्हें यहां  पहुंचने में काफी दिक्क्त का सामना भी करना पड़ा.उनके साथ अभिभावक भी आए थे,  और सभी अभिभावक ने कहा कि कहा कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षा रद्द करनी चाहिए थी लेकिन सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया जबकि कोविड के चलते बच्चों की आधी स्ट्रेंथ ही थी.अब सोचने वाली बात ये है कि शायद ये कोरोना ना होता तो बच्चों की संख्या ज्यादा होती है लेकिन इस पर भी कोरोना का ही असर था जो बहुत ही कम बच्चे परीक्षा देने पहुंचे थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...