यूं कोई बेवफा नहीं होता
अब आगे पढ़े
उम्र में अन्तर होना
भारतीय समाज में पति अपनी पत्नी से पांच से लेकर पंद्रह साल तक बड़ा होता है. किसी भी लड़की की शादी समान उम्र के लड़के से न करना एक बहुत बड़ी समस्या है. उम्र के इस फासले के चलते लड़की अपने मन की बात, ख्वाहिश या विचार पति से शेयर नहीं पाती. इस हिचकिचाहट के चलते सेक्स सम्बन्ध बनाते वक्त पति को तो संतुष्टि मिल जाती है, लेकिन स्त्री को नहीं मिलती और यही वजह उसे अन्य किसी हमउम्र लड़के की ओर आकर्षित करती है. आमतौर पर देखा गया है कि यदि पति उम्र में पत्नी से छोटा है तो वहां स्त्री सेक्स सम्बन्धों में काफी खुश रहती है क्योंकि वहां उसे अपनी बात रखने में कोई हिचकिचाहट नहीं होती और वह अपनी ख्वाहिशों को खुल कर पति के सामने प्रकट कर देती है. ऐसे में दोनों के बीच किसी तीसरे के आने की कोई सम्भावना नहीं होती है.
अश्लील नाटक नहीं , नजरिया है
पैसे की भूख
हर औरत चाहती है कि उसका पति अच्छी कमाई करे और उसे जेवर-कपड़े से लाद दे. भारतीय समाज में ‘दिखावे’ की परम्परा ने अधिकांश घरों को बर्बाद किया है. ऐसे में जब औरत की अपनी जरूरतें या घरेलू जरूरतें पति की कमाई से पूरी नहीं होती हैं तो पैसे चाह में महिलाएं किसी अमीर शख्स से नाजायज सम्बन्ध बनाने के लिए तैयार हो जाती हैं. पति द्वारा उनकी इच्छाएं पूरी न कर पाना, कम आय की वजह से ऐशोआराम की जिन्दगी न मिल पाना, बच्चों की छोटी-छोटी जरूरतें पूरी न हो पाना किसी महिलाएं को अन्य पुरुष से सम्बन्ध बनाने को मजबूर करती है.