सवाल

प्यार होने के बाद भी एक रिश्ता खत्म क्यों हो जाता है. मैं बहुत कन्फ्यूज हूं. उम्र 26 साल है. मैं ने अपने फ्रैंड्स को देखा है कि उन की रिलेशनशिप में शुरू में तो बहुत प्यार था लेकिन प्यार होने के बावजूद उन्होंने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया या फिर शादी कहीं और कर ली. यह सब देख कर न तो मेरा किसी लड़की से दिल लगाने का मन करता है न ही शादी पर मेरा विश्वास रहा है. सम नहीं पा रहा हूं कि क्या किया जाए?

जवाब

आप परेशान हैं क्योंकि सब यही कहते हैं कि रिश्ते में सब से अहम चीज प्यार होती है लेकिन ब्रदरप्यार के अलावा भी एक रिश्ते में बहुतकुछ होना जरूरी है. देखिएप्यार एक चीज है. दो लोगों में हो जाता है लेकिन जब बात शादी की आती है तो आज लड़कीलड़काहर कोई चाहता है कि दोनों कमाएं और मिल कर घर चलाएं. लड़की न भी कमाए लेकिन लड़के का कमाना जरूरी माना जाता है. अगर वह इतना सक्षम नहीं है कि फाइनैंशियल अकेला घर चला पाए तो एक बड़ा कारण होता है कि प्यार होने के बाद भीप्यार करने वाले शादी नहीं कर पाते और उन का रिश्ता खत्म हो जाता है.

बहुत से प्यार करने वाले ऐसे हैं जो चाहते हैं कि उन के प्यार को परिवार की स्वीकृति मिले. बिना परिवार को साथ लिए वे अपने प्यार को आगे नहीं बढ़ाते और उन का रिश्ता प्यार के बावजूद अधूरा रह जाता है.

कई बार प्यार में लड़ाई शुरू हो जाती है और रिश्ता वहीं खत्म हो जाता है. प्यार में विश्वास जरूरी होता है लेकिन कई बार गलतफहमियां इतनी बढ़ जाती हैं कि रिश्ता पीछे छूट जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...