सवाल

हमारी जौइंट फैमिली है. ऊपर के फ्लोर पर मैं, मेरी पत्नी और हमारा 5 साल का बेटा रहता है और ग्राउंड फ्लोर पर मेरा छोटा भाई और उस की बीवी रहते हैं. उन की शादी हुए 2 साल हुए हैं. पापामम्मी को गुजरे 3 साल हो गए हैं. मुझे दिक्कत अपनी पत्नी से है जो हर वक्त चिकचिक करती रहती है.

मेरा भाई और उस की पत्नी अच्छा कमाते हैं. अभी कोई बच्चा नहीं है, दोनों खूब घूमतेफिरते हैं, अच्छा पहनते खाते हैं. ऐसी बात नहीं है कि वे दोनों हमें पूछते नहीं है. हमें अपने साथ घूमने के लिए कहते हैं, हम से डिनर पर चलने के लिए कहते हैं. लेकिन पत्नी कोई न कोई बहाना बना कर मना कर देती है.

कहती है,‘दोनों हमें नीचा दिखाते हैं, अपने पैसों का रोब जमाते हैं.’ जबकि ऐसा कुछ नहीं है. मैं बहुत परेशान रहता हूं. बच्चा चाचाचाची के पास खेलने जाना चाहता है तो उसे भी नहीं जाने देती, जबकि वे दोनों हमारे बच्चे से बहुत प्यार करते हैं. अपनी बीवी के इस व्यवहार से मैं परेशान हो गया हूं. आप ही बताइए, मैं क्या करूं?

बात घूमफिर कर वही पैसे पर आती है. देवरदेवरानी के ठाट आप की पत्नी को बरदाश्त नहीं हैं. आप की सैलरी इतनी नहीं है कि फुजूलखर्ची की जाए. ऊपर से आप का एक बेटा भी है. उस की भी जिम्मेदारी है. सेविंग्स करना भी जरूरी है, वक्त का कुछ नहीं कह सकते, कब किस करवट बैठ जाए.

जवाब

पत्नी को प्यार से, शांत भाव से सम?ाने की कोशिश कीजिए कि अभी भाई की शादी हुए 2 साल हुए हैं. बच्चा अभी है नहीं तो अभी वे लोग फ्री हैं. जब मरजी होती है, अपने हिसाब से घूमनेफिरने निकल जाते हैं. बच्चा हो जाएगा तो ऐसा करना उन के लिए भी संभव न होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...