सवाल

मेरा बेटा 7 वर्ष का है. उस के कुछ दांत टूट रहे हैं. ऊपर के 2 दांत हम ने एक एमबीबीएस के फाइनल ईयर स्टूडैंट के कहने पर हिलहिला कर तोड़ डाले. ये दांत 4-5 महीने पहले टूटे थे, पर अभी तक स्थायी दांत नहीं निकले. नीचे का दांत जो बाद में टूटा था, वह निकल आया है, लेकिन उस से पहले टूटे दांत अभी तक नहीं आए जिस पर अब चिंता होने लगी है. सभी का कहना है कि कुछ दांत देर से निकलते हैं, इसलिए स्थायी दांत अभी तक नहीं आए हैं. क्या उन का कहना सही है?

जवाब

दांतों को अनावश्यक रूप से इस तरह हिलाहिला कर तोड़ना बिलकुल गलत है. यकीनन किसी स्टूडैंट की सलाह पर दांत उखाड़ने का निर्णय सही नहीं था, बजाय इस के आप को पहले दंत चिकित्सक को दिखा लेना चाहिए था. हो सकता है इस तरह हिलहिला कर तोड़ने पर आप ने दांतों की स्थायी जड़ें भी तोड़ दी हों. यदि आप बच्चे को कैल्शियम अधिक दे रहे हों तो उसे बंद कर दें. कई बार कैल्शियम के कण दांतों में जमा हो जाने से भी उन में कड़ापन आ जाता है तथा दांत निकल नहीं पाते. आप बच्चे को दंत चिकित्सक के पास ले जाएं और सही तरह से जांच कराएं. दंत चिकित्सक एक्सरे कर सही तरह से इलाज कर पाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...