सवाल

मेरी उम्र 25 साल है. मुझे किडनी स्टोन है. मैं गर्भवती हूं. क्या किडनी स्टोन से गर्भावस्था पर कोई प्रभाव पड़ता है?

जवाब
जब बच्चा गर्भाशय में स्थान घेरता है तो किडनी पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में अगर आप को किडनी स्टोन है तो समस्या गंभीर हो सकती है. अगर पेट में बच्चा हो तो किडनी पर प्रभाव अधिक पड़ता है. उस में सूजन आ सकती है. इस से यूटीआई का खतरा और बढ़ जाता है. यह स्थिति बच्चे के लिए भी घातक हो सकती है. अत: जब प्रैगनैंसी प्लान करें तो स्टोन का चेकअप जरूर करा लें ताकि पता लग जाए कि स्टोन की स्थिति क्या है.

ये भी पढ़ें...

छोड़ दें ये आदतें, कहीं फेल न हो जाए किडनी

भारत में किडनी फेलियर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अक्सर लोग डॉक्टर की सलाह लेने के बजाय सीधे मेडिकल स्टोर से सिरदर्द और पेट दर्द की दवाएं लेकर खा लेते हैं. इनसे किडनी को नुकसान पहुंचता है. आज हम उन आदतों के बारे में बता रहे हैं जो किडनी में प्रॉब्लम की वजह बन रही हैं.

ज्यादा नमक खाना

ज्यादा नमक खाने से किडनी खराब हो सकती हैं. नमक में मौजूद सोडियम ब्लड प्रेशर बढ़ाता है, जिससे किडनी पर बुरा असर पड़ता है.

ज्यादा नॉनवेज खाना

मीट में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन होता है. ज्यादा मात्रा में प्रोटीन डाइट लेने से किडनी पर मेटाबॉलिक लोड बढ़ता है, जिससे किडनी स्टोन की समस्या हो सकती है.

बहुत ज्यादा दवाएं

छोटी-छोटी समस्या आने पर एंटीबायोटिक या ज्यादा पेनकिलर्स लेने की आदत किडनी पर बुरा असर डाल सकती है. डॉक्टर्स से पूछे बगैर ऐसी दवाएं न लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...