सवाल
मेरी उम्र 20 साल है और 2 साल पहले मेरी शादी हो चुकी है. मेरा पति मुझे बहुत मारता है. उसे मेरी बिलकुल भी परवाह नहीं है. इस वजह से मैं एक लड़के को पसंद करने लगी हूं. वह भी मुझे बहुत चाहता है और मुझ से शादी करना चाहता है. मैं अपने पति को तलाक देना चाहती हूं. क्या ऐसा हो सकता है?
जवाब
आप अपने पति को तलाक दे कर उस लड़के से शादी कर सकती हैं, इस बात में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन एक बार पति से तालमेल बिठाने की कोशिश करें. वह आप की परवाह क्यों नहीं करता और मारपीट क्यों करता है, यह जानने की कोशिश भी करें.
समस्या सुझल सकती हो तो पति से ही निभाएं. चूंकि आप किसी लड़के को चाहने लगी हैं, इसलिए पति से तलाक की बात सोचना जल्दबाजी है. तलाक मिलने में दिक्कत हो तो आप उस लड़के के साथ रहने लग सकती हैं. चाहे पत्नी न कहलाएं. अब पति पुलिस में आप के या प्रेमी के खिलाफ शिकायत नहीं कर सकता है.