सवाल

मैं 46 वर्षीय विवाहिता व 2 जवान बेटियों की मां हूं. मुझ से एक भूल हो गई जिस कारण मेरा सुखी दांपत्य टूटने के कगार पर पहुंच चुका है. मेरे पति का एक मित्र अकसर हमारे घर आता था. उस का बिंदास स्वभाव मुझे भा गया. हम दोनों फोन पर व फेसबुक पर अकसर एकदूसरे के संपर्क में रहते. यह बात मेरे पति को नागवार गुजरी. 1-2 बार उन्होंने मुझे चेताया भी पर मेरी समझ में नहीं आया. फिर पति ने समझाना बंद कर दिया और वे अकसर शराब पी कर घर आने लगे. रातदिन हमारे बीच कलह रहने लगी है. मेरे मातापिता उन्हें समझा चुके हैं पर अब चाहते हैं कि मैं पति से तलाक ले लूं और उन से संपत्ति में अपना हिस्सा मांग लूं. इस से मेरा भविष्य सुरक्षित रहेगा. बेटियों के नाम पहले ही उन्होंने काफी रकम जमा कर रखी है. कृपया बताएं मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब

आप स्वीकार करती हैं कि आप से गलती हुई है. पति के आगाह करने के बावजूद आप ने अपने कदम पीछे नहीं खींचे और इस रिश्ते को कायम रखा. इस से उन का आहत होना स्वाभाविक है. इसलिए आप का दांपत्य बिखर रहा है. जहां तक तलाक की बात है तो आप को समझना चाहिए कि तलाक किसी भी समस्या का हल नहीं है और फिर समस्या भी आप की तरफ से है. आप के आचरण का आप की बेटियों के विवाह पर दुष्प्रभाव पड़ेगा इसलिए आप उक्त युवक से कोई संबंध न रखें. पति को विश्वास दिलाएं कि आप भविष्य में उन्हें शिकायत का मौका नहीं देंगी. हां, उन का भरोसा वापस पाने में समय लग सकता है, इसलिए आप को थोड़ा सब्र से काम लेना होगा. वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...