सवाल
मैं 33 वर्षीय विवाहिता हूं. पति बहुत ही आलसी हैं, वे घर की किसी भी चीज में दिलचस्पी नहीं रखते. यहां तक कि अपने बेटे से भी उन्हें कोई मतलब नहीं है. वे मुझ से सैक्स करने में भी रुचि नहीं लेते हैं. उन्हें कैरियर में पहले काफी असफलताएं मिली थीं जिस के कारण अब उन का हर चीज से मोहभंग सा हो गया है. हालांकि मैं ने उन्हें कभी भी पैसों के लिए दबाव और तनाव नहीं दिया. आज मैं ही घर में एकमात्र कमाने वाली हूं.

जवाब
आप की बातों से तो ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे आप के पति स्वभाव से ऐसे नहीं हैं बल्कि परिस्थितियों ने उन्हें ऐसा बना दिया है. नौकरी में असफलता मिलने के कारण वे खुद को हर चीज में असमर्थ समझने लगे हैं.

हर व्यक्ति के जीवन में अच्छे और बुरे दोनों समय आते हैं. ऐसे में अगर हम उन से हार मान कर बैठ जाएंगे तो हम अपने कल की चिंता कर कर के अपना आज भी खो देंगे. इसलिए आज में जीना सीखें और सफलता के लिए प्रयास करते रहें. इस के लिए आप उन के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताएं, उन्हें घरगृहस्थी के कार्यों में अपने साथ शामिल करें. उन्हें समझाएं कि आप को बेटे की खुशी के लिए उस के साथ समय बिताना होगा. यदि समय और पैसे की सुविधा हो तो  थोड़े दिनों बाद कहीं घूमने निकल जाएं.

घर में लोगों को चाय पर ज्यादा बुलाएं और किसी का न्योता न ठुकराएं. इस तरह साथ बिताए पल आप के जीवन में खुशियां लाएंगे. अपनी समस्याओं को चेहरे पर न आने दें, सदा कुछ गाने गुनगुनाती रहें या घर में संगीत बजाती रहें पर धार्मिक संगीत न चलाएं क्योंकि वह नकारात्मक होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...