सवाल

मेरी और मेरी गर्लफ्रैंड की आपस में काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग थी. मेरी सारी बातें मानती थी वह लेकिन कालेज के बाद आगे की स्टडीज के लिए 2 वर्षों के लिए वह मुंबई चली गई. वहां से आने के बाद हमारे बीच पहले जैसी बात नहीं रही और आखिरकार एक दिन उस ने खुद अपने मुंह से बोल दिया कि वह ब्रेकअप कर रही है.

मैं बहुत इगोइस्टिक लड़का हूं. उस ने बोला और मैं ने बिना कोई सवाल किए ओके बोल दिया. बेशक घर आ कर मैं अपने कमरे में देर तक रोता रहा. इस बात को हुए 2 महीने हो चुके हैं. मैं उसे अकसर याद कर बहुत अकेला महसूस करता हूं. लेकिन वह इन 2 महीनों में बहुत आगे निकल गई है. मु?ो नहीं लगता कि वह मु?ो याद भी करती है. ऐसा क्यों होता है कि लड़कियां जल्दी ही मूवऔन हो जाती हैं जबकि हम लड़के उन्हें याद कर के अपना जीना मुहाल कर लेते हैं. कोई तो वजह होगी?

जवाब

वैसे आप के साथ अच्छा तो नहीं हुआ है कि आप की गर्लफ्रैंड ने आप से ब्रेकअप कर लिया है. आप ने उस से वजह नहीं पूछी. खैर, अब पूछने का कोई फायदा भी नहीं क्योंकि आप की गर्लफ्रैंड ने जब अपने मुंह से खुद बोला है कि वह ब्रेकअप चाहती है तो आप वजह जान कर भी कुछ नहीं कर सकते थे. जब लड़की किसी के साथ रहना चाहती है तो वह पूरी कोशिश करती है कि रिश्ता बना रहे. वह अपनेआप को उस रिश्ते को बनाए रखने के तमाम मौके देती है. लेकिन जब वह ऐसी सिचुएशन पर होती है कि उसे उस रिश्ते से अब आगे बढ़ना है, मूवऔन करना है तो वह फिर पलट कर नहीं देखती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...