सवाल
मैं 21 वर्षीय युवती हूं. 1 साल से अपने बौयफ्रैंड के साथ लिवइन रिलेशनशिप में हूं. हम अकसर सैक्स करते हैं पर मैं कभी डिस्चार्ज नहीं होती हूं. क्या मुझे कोई बीमारी है. यदि हां तो उपचार बताएं? इस तरह तो भविष्य में मैं मां भी नहीं बन पाऊंगी.

जवाब
आप पूरी तरह से सामान्य हैं. आप को कोई शारीरिक बीमारी नहीं है, इसलिए किसी उपचार की आवश्यकता नहीं है. सैक्स की जानकारी न होने के कारण अधिकांश युवतियां इस सुखानुभूति से वंचित रहती हैं.

अपने मन से हर तरह का पूर्वाग्रह निकाल दें और जान लें कि सहवास में स्त्रीपुरुष दोनों को मन से सक्रिय होना होता है. तभी दोनों को सुखानुभूति होती है. रही भविष्य में मातृत्व सुख की बात तो स्पष्ट कर दें कि इस वजह से आप को मां बनने में बाधा नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें...

पहले मिलन को कुछ इस तरह से बनाएं यादगार

अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ पहले मिलन को यादगार बनाना चाहती हैं तो आप को न केवल कुछ तैयारी करनी होंगी, बल्कि साथ ही रखना होगा कुछ बातों का भी ध्यान. तभी आप का पहला मिलन आप के जीवन का यादगार लमहा बन पाएगा.

करें खास तैयारी: पहले मिलन पर एकदूसरे को पूरी तरह खुश करने की करें खास तैयारी ताकि एकदूसरे को इंप्रैस किया जा सके.

डैकोरेशन हो खास: वह जगह जहां आप पहली बार एकदूसरे से शारीरिक रूप से मिलने वाले हैं, वहां का माहौल ऐसा होना चाहिए कि आप अपने संबंध को पूरी तरह ऐंजौय कर सकें.

कमरे में विशेष प्रकार के रंग और खुशबू का प्रयोग कीजिए. आप चाहें तो कमरे में ऐरोमैटिक फ्लोरिंग कैंडल्स से रोमानी माहौल बना सकती हैं. इस के अलावा कमरे में दोनों की पसंद का संगीत और धीमी रोशनी भी माहौल को खुशगवार बनाने में मदद करेगी. कमरे को आप रैड हार्टशेप्ड बैलूंस और रैड हार्टशेप्ड कुशंस से सजाएं. चाहें तो कमरे में सैक्सी पैंटिंग भी लगा सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...